बिहार शरीफ (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। नालंदा जिले के पावापुरी ओपी क्षेत्र अंतर्गत करमपुर गांव के पास अनियंत्रित अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई।
बताया जाता है कि बिहार शरीफ के देवीसराय निवासी स्वर्गीय सुरेश मिस्त्री के पुत्र विपिन बिहारी एवं जलालपुर निवासी विशेश्वर ठाकुर के पुत्र जितेंद्र कुमार मोटरसाइकिल पर सवार होकर हर दिन की तरह कृषि कार्यालय नवादा जा रहे थे।
तभी नवादा की ओर से आ रही अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी जिससे जितेंद्र कुमार की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि बिपिन बिहारी की मौत निजी अस्पताल में इलाज के दौरान हुई। दोनों व्यक्ति प्रखंड कृषि कार्यालय नवादा में डाटा इंट्री ओपरेटर के पर कार्यरत थे।
मौत की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने दोनों शव को सदर अस्पताल लाए। पावापुरी ओपी पुलिस नही आई। इसके बाद परिवार ने पोस्टमार्टम के लिए नगर थाना पुलिस को सूचना दी।