Home देश अब बिना ट्रेनिंग डीएसपी-दारोगा को नहीं मिलेगी प्रमोशन

अब बिना ट्रेनिंग डीएसपी-दारोगा को नहीं मिलेगी प्रमोशन

0

एक्सपर्ट मीडिया न्यूज़ डेस्क। बिहार के डीजीपी ने दारोगा, डीएसपी के प्रमोशन को लेकर बड़ा आदेश जारी कर दिया है। पुलिसिंग की रीढ़ माने जाने वाले डीएसपी, इंसपेक्टर और दारोगा को प्रोन्नत होने के लिए अब सेवाकालीन ट्रेनिंग में शामिल होना पड़ेगा। उन्हें वगैर ट्रेनिंग के उन्हें प्रमोशन नहीं मिलेगी।

डीजीपी के आदेश के मुताबिक ट्रेनिंग में भाग लेने के साथ साथ इसे पास करना भी अनिवार्य होगा। ट्रेनिंग के लिए समय सीमा भी तय कर दी गई है। डीएसपी और दारोगा के लिए सेवाकालीन दो ट्रेनिंग अनिवार्य होंगे।BIHAR POLICE 1

नौकरी में आने के बाद 7 से 10 और दूसरा 14 से 18 साल के बीच होगा। पहला ट्रेनिंग पूरा होने के बाद उन्हें 10 वर्षों के बाद दी जाने वाली प्रमोशन का लाभ मिलेगा।

इसी तरह यदि 18 साल के बाद कोई प्रमोशन मिलती है तो दूसरे चरण का ट्रेनिंग भी अनिवार्य कर दिया गया है।

अब तक डीएसपी से आईपीएस बनने तक कोई सेवाकालीन ट्रेनिंग की व्यवस्था नहीं थी। इसी तरह सीधे नियुक्त दारोगा प्रमोशन से इंसपेक्टर व फिर डीएसपी बन जाते थे।

नई व्यवस्था में सीधे नियुक्त किए गए दारोगा के अलावा इंसपेक्टर और बिहार पुलिस सेवा के डीएसपी व अन्य रैंक के अधिकारी को अब प्रोन्नत होने के लिए ट्रेनिंग में पास होना अनिवार्य कर दिया गया है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version