पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। बिहार शिक्षा विभाग ने सभी सरकारी स्कूलों में पदास्थापित, प्रतिनियुक्त एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों के लिए 10 जून से 30 जून तक स्नेक्स ब्रेक या अल्पाहार अवकाश दिए जाने की घोषणा की है।
बिहार माध्यमिक शिक्षा निदेशक सन्नी सिन्हा ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियो को प्रषित पत्र में लिखा है कि विभाग द्वारा प्रासंगिक पत्र के माध्यम से स्कूलों में आगामी 10 जून से 30 जून तक शैक्षणिक कार्य के संचालन हेतु समय सारणी निर्धारित है। लेकिन उसी बीच स्कूलों में पदस्थापित, प्रतिनियुक्त शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों के लिए अल्पाहार-अवकाश (Snacks-Break) के लिए समय निर्धारण करने की आवश्यकता महसूस की गई है।
अतः शिक्षा विभाग द्वारा निर्देश दिया जाता है कि स्कूलों में शैक्षणिक कार्य हेतु निर्धारित अवधि में परिवर्तन किए बगैर आवश्यकतानुसार किसी एक घंटी के पश्चात स्थानीय परिस्थितियों को देखते हुए यदि आवश्यक हो तो स्कूलों में पदस्थापित, प्रतिनियुक्त शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों के लिए 20 मिनट का अल्पाहार-अवकाश (Snacks- Break) हेतु अपने स्तर से निर्णय लिया जाय। इस आदेश पर सक्षम प्राधिकार का अनुमोदन प्राप्त है।
अब बिहार के इस जिले गई 39 बीपीएससी टीचरों की नौकरी, जाने फर्जीवाड़ा
शिक्षा विभाग की वेतन कटौती मामले में नालंदा जिला अव्वल
विम्स पावापुरी में सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों का टोटा, मरीजों की फजीहत
जानें Google क्या है और इसका सही इस्तेमाल कैसे करें
शिक्षक भर्ती परीक्षा TRE 1.0 का एक अजीबोगरीब फर्जीबाड़ा आया सामने