अन्य
    Thursday, November 21, 2024
    अन्य

      अब ACS केके पाठक ने CM नीतीश कुमार के आदेश को भी लतियाया !

      पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। बिहार राज्य शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और शिक्षा मंत्री विजय चौधरी के आदेश को भी नहीं मान रहे हैं।

      दरअसल स्कूल की टाइमिंग को लेकर बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक अपने आदेश पर अड़े हुए हैं।

      आज गुरुवार को उन्होंने फिर सभी डीईओ और डीपीओ के साथ की वीसी का कहा कि हर हाल में स्कूल सुबह 9 से शाम 5 बजे तक ही चलेंगे।

      उन्होंने आदेश दिया कि सुबह साढ़े 8 बजे निरीक्षी पदाधिकारी सभी स्कूल पहुंच जाएं। 9 बजे तक स्कूल नहीं पहुंचने पर शिक्षकों पर तुरंत एक्शन लें। केके पाठक ने कहा कि अनुपस्थित मानते हुए वेतन कटौती की करें कार्रवाई।

      बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और शिक्षा मंत्री के आदेश के बाद भी पुराना आदेश वापस नहीं हुआ है। दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और शिक्षा मंत्री ने स्कूलों की टाइमिंग सुबह 10 से शाम 4 बजे तक करने आदेश दिया था। लेकिन, केके पाठक ने वीसी में सभी डीईओ को टाइमिंग को लेकर सख्ती बरतने का आदेश दिया है।

      [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=Kly-1oNmdY8[/embedyt]

      [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=M3iklwuR1FM[/embedyt]

      बिहार विधानसभा में बौखलाए CM नीतीश, कहा- RJD जिंदाबाद बोलेंगे, KK पाठक ईमानदार, नहीं हटाएंगे

      सीएम के नालंदा में जदयू सांसद और सिविल सर्जन के बीच बकझक का वीडियो वायरल

      बहुमत की रात : सीएम नीतीश के लिए भारी, फ्लोर टेस्ट में तय होगा 19 साल का सफर

      गांव से चल रही हमारी सरकार, दरवाजा पर मिल रहा योजनाओं का लाभ : चम्पाई सोरेन

      JSSC CGL प्रश्न पत्र लीक मामले की जांच के लिए पुनः एसआईटी का गठन

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!