पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। नवादा एसपी धुरत सायली सावलाराम ने नालंदा के हरनौत बाजार में छीनतई के दो आरोपी युवक को न केवल भीड़ की बेरहमी से बचाया, बल्कि स्थानीय पुलिस की लापरवाही पर जमकर फटकार भी लगाई। उनका यह तेवर नवादा-नालंदा दोनों जिले में चर्चा का विषय बना गया है।
खबर है कि नालंदा जिला के हरनौत थाना-बाजार के बसंत मार्केट में कल ज्वेलरी की दुकान खोलते समय एक बदमाश दुकानदार का बैग लेकर भाग गए। दुकानदार के शोर करने पर कई लोग दोनों बदमाश के पीछे दौड़ पड़े।
इस दौरान बदमाश ने बैग फेंक दिया, लेकिन वह अपने साथी आरोपी के साथ भीड़ के हत्थे चढ़ गया। उसके बाद दर्जनों लोग दोनों आरोपी बदमाश को लात घूंसों से पीट रहे थे।
इस दौरान कुछ लोग सारी घटना को अपने कैद करने लगे। इससे भीड़ भड़क गई और जमकर हंगामा शुरु हो गया।
इस हंगामा के कारण एनएच-20 पर जाम लग गया। जिसमें नवादा एसपी धुरत सायली सावलाराम भी फंस गए। उसके बाद एसपी वाहन से उतरकर हंगामा की बाबत पूछताछ की।
इसके बाद उनके निर्देश पर उनके सुरक्षा बलों ने आरोपी बदमाश को भीड़ के कब्जे से मुक्त कराया और उसे स्थानीय पुलिस के सौंप दिया।
इस दौरान नवादा एसपी ने स्थानीय हरनौत थाना पुलिस को सड़क से गायब रहने के कारण जमकर फटकार भी लगाईं।
-
उदासीनता का शिकार नालंदा के इस गाँव के गौरवमयी टीले को लेकर बिनोद ने अब पीएओ को लिखा
-
‘मौलाना अब्दुल कलाम आजाद अवार्ड’ से सम्मानित हुए जदयू प्रवक्ता
-
सीबीआई ने चौक-चौराहों पर यूं चिपकाए पोस्टर, जज का हत्यारा बताईए और 5 लाख का इनाम पाईए
-
ऐसे उच्चश्रृंख्ल मीडियाकर्मी-नेताओं पर कड़ा संज्ञान की जरुरत, एसपी करेंगे कार्रवाई?
-
पूर्व सीएम के आप्त सचिव के बुजुर्ग माता-पिता की गला रेतकर नृशंस हत्या
Comments are closed.