नवादा (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क)। सोशल मीडिया पर वायरल एक बच्ची की विवाह की तस्वीरें नवादा जिले के मंजौर गांव के रुप में सामने आई है।
दरअसल, सोशल मिडिया पर एक कथित बाल विवाह की तस्वीरों की पहचान की पुष्टि जब नवादा जिले होने की हुई तो समूचे जिला पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गई।
करीब चार घंटे के बाद जानकारी मिली कि वारिसलीगंज थाना के मंजौर गांव की लड़की है। सूचना के बाद स्थानीय प्रशासन दलबल के साथ मंजौर गांव पहुंची और मामले की जांच की।
प्रशासन द्वारा बताया गया कि बच्ची अपने नानिहाल सिंकदरा थाना के आकौनी गांव रह रही थी। जहां नाना-नानी द्वारा इसकी शादी कराई गई।
फिलहाल पुलिस लडकी की कहां शादी हुई है, इसकी जानकारी जुटाने में प्रशासन जुटी हुई है।
वहीं इस मामले में नवादा डीएम यशपाल मीना ने बताया कि सुबह से सोशल मीडिया पर बच्ची की शादी की तस्वीर वायरल हो रही थी। जिसके जांच के लिए टीम गठित की गई।
जांचोपरांत एसडीओ सिंकदरा थाना द्वारा जांच की गई, जिसमें मामला मंजौर गांव का सामने आया। लेकिन ग्रामीणो के अनुसार इसकी शादी मंजौर नहीं हुई थी। इसकी शादी नानिहाल हुई थी।