Home आस-पड़ोस सांसद विद्युत वरण महतो ने उपायुक्त को सौंपे एक करोड़ का चेक

सांसद विद्युत वरण महतो ने उपायुक्त को सौंपे एक करोड़ का चेक

0

सांसद ने इस महामारी से लड़ने में लगे स्वास्थ्यकर्मियों, प्रशासनिक पदाधिकारियों एवं मीडियाकर्मियों के प्रति आभार प्रकट किया है…”

जमशेदपुर (एक्सप्रट मीडिया न्यूज)। वैश्विक आपदा घोषित कोरोना को लेकर एक ओर जहां भारत सरकार ने 1 लाख 70 हजार करोंड़ राहत पैकेज की घोषणा की है।MP SARIKELA

वहीं जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों के लिए  अपने सांसद निधि से एक करोड़ के राहत पैकेज दिए जाने की घोषणा करते हुए जिले के उपायुक्त को आज चेक सौंपा।

इस दौरान सांसद ने साफ कर दिया है, कि जरूरत पड़ने पर वे और भी सहयोग करने के लिए तैयार हैं।

न्होंने बताया कि देश के प्रधानमंत्री लगातार इस खतरनाक वायरस से लड़ने की योजना बना रहे हैं। हम सभी मिलकर इसका मुकाबला करेंगे। सांसद ने कहा कि झारखंड और जमशेदपुर अभी इस खतरनाक वायरस के संक्रमण से दूर है, लेकिन चुनौतियां काफी विषम हैं।

जमशेदपुर सांसद ने दावा किया है  कि जिले के किसी भी नागरिकों को इस खतरनाक बीमारी के संक्रमण से दूर रखने का प्रयास किया जा रहा है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version