23.1 C
New Delhi
Thursday, September 21, 2023
अन्य

    बिंजय नदी पुलिया पर बड़ा हादसा, दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर 4 अज्ञात लोगों की मौत

    चाईबासा (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क)। झारखंड प्रदेश के पश्चिमी सिंहभूम जिला के चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के पास आज बुधवार की दोपहर बाद एक बड़ा रेल हादसा हुआ है।

    Major accident on Binjay river culvert 4 unidentified people killed after being cut by Duronto Express train 1बिंजय नदी पुलिया पर से गुजर रहे चार लोगों की मुंबई हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस से कटकर मौत हो गई। मरने वालों में तीन महिलाएं और एक पुरुष है। फिलहाल किसी की शिनाख्त नहीं हो सकी है।

    एक महिला के पास से आधार कार्ड मिला है। मौके से मोबाइल फोन भी बरामद हुए है। उसके आधार पर पुलिस शिनाख्त की कोशिशों में जुटी है।

    खबरों के मुताबिक बिंजय नदी पुलिया से गुजर रहे लोग अचानक आई ट्रेन के कारण पटरी से हट नहीं सके और गाड़ी की चपेट में आ गए। तेज रफ्तार गाड़ी की चपेट से सभी लोगों के चिथड़े उड़ गये।

    सूचना मिलते ही आरपीएफ मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। घटनास्थल के पास पर्स व मोबाइल मिला है। मौके पर मिले आधार कार्ड में कांड्रा वार्ड संख्या एक की सुमी पूर्ति लिखा है। आधार पर लिखे पते से जानकारी ली जा रही है।

     

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    आपकी प्रतिक्रिया

    विशेष खबर

    error: Content is protected !!