अन्य
    Wednesday, January 15, 2025
    अन्य

      मधुबनीः कार-बाइक की सीधी भिड़ंत में 4 लोगों की मौत, 3 लोगों की हालत गंभीर

      मधुबनी (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क)। बिहार के मधुबनी  जिले के एनएच-57 पर भीषण सड़क हादसा देर रात हुआ है। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

      घटना अररिया संग्राम ओपी थाना क्षेत्र के मौवाही गांव के पास की है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

      बताया जाता है कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए जबकि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

      घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया और मामले की तफ्तीश शुरू की। मृत व्यक्तियों की पहचान की जा रही है। किसी की पहचान नहीं हो सकी थी। घायलों का इलाज एल के मेमोरियल में किया जा रहा है।

      घायलों का इलाज कर रहे डॉ. उमेश राय ने बताया कि एनएच 57 पर मौआही के पास भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। 7 व्यक्ति को लाया गया, जिसमें 2 मौत हो चुकी थी। 3 का इलाज किया जा रहा है।

      वहीं, एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी था। जिसे अनुमंडल अस्पताल झंझारपुर भेजा गया गया, जहां उसकी मौत हो गई। घायल मरीज का इलाज किया जा रहा है।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!