पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने शराबबंदी और सरकार की नीतियों को लेकर एक बार फिर सत्तारूढ़ दल पर तीखा हमला किया है। आरजेडी (RJD) ने अपने अधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल X (पूर्व में ट्विटर) पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें जेडीयू विधायक अमन भूषण हजारी को कथित तौर पर शराब के नशे में धुत्त दिखाया गया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए आरजेडी ने मीडिया पर भी तीखा तंज कसा और सरकार की शराबबंदी नीति को विफल करार दिया।
आरजेडी के X पर पोस्ट किए गए संदेश में कहा गया है, “ब्रेकिंग न्यूज़ वाली गोदी मीडिया! अगर 2 पैसे का ज़मीर बचा हो या 2 टके की हिम्मत तो आज प्राइम टाइम में बताओ कि यह हैं बेहोश अचेत CM नीतीश कुमार की ‘शराबबंदी’ के नए प्रचारक, उनके खास, शराब के नशे में धुत माननीय विधायक अमन भूषण हजारी! यह होली का हुड़दंग नहीं है, बल्कि ‘सुशासन’ की पराकाष्ठा है!”
आरजेडी ने यह भी आरोप लगाया कि नीतीश कुमार की शराबबंदी नीति ने लाखों गरीबों को जेल की सलाखों के पीछे धकेल दिया है, जबकि दूसरी ओर सत्ता से जुड़े लोग इस कानून का उल्लंघन करने के बावजूद बचते नजर आते हैं। पार्टी ने कहा कि शराबबंदी जदयू और भाजपा के लिए अवैध वसूली का एक प्रपंच बन गई है।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि ‘गोदी मीडिया’ सरकार के दबाव में आकर इस तरह की खबरें नहीं चलाती। क्योंकि इससे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नाराजगी का सामना करना पड़ सकता है।
आरजेडी ने यह सवाल भी उठाया कि मीडिया सरकार से जुड़े विवादास्पद नेताओं जैसे गोपाल मंडल, पप्पू पांडे, अनंत सिंह, सुनील पांडे और अन्य पर सवाल क्यों नहीं उठाती। पोस्ट में कहा गया कि मीडिया का दोहरा चरित्र सरकार की गलत नीतियों पर पर्दा डालने का काम कर रहा है।
इस बीच अमन भूषण हजारी और जदयू की ओर से इस आरोप पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। लेकिन आरजेडी द्वारा इस मुद्दे को उठाने से बिहार की राजनीति में एक बार फिर हलचल मच गई है।
Liquor ban RJD takes a dig at media, posts drunk JDU MLA’s video on X…
- शिक्षिका की शिकायत पर DPO पर 41 हजार का जुर्माना, वेतन भी बंद
- सोशल मीडिया X पर विस्फोटक पोस्ट: पटना DPM पर शिक्षिकाओं से वसूली और अवैध दबाव का आरोप!
- झारखंड पुलिस के गले की हड्डी कुख्यात गैंगस्टर मुठभेड़ में ढेर, जानें कौन था अमन साव
- आरा तनिष्क ज्वैलरी शोरूम से 25 करोड़ की लूट, मुठभेड़ में 2 लुटेरे जख्मी, 4 फरार
- कोल माफिया का बढ़ता आतंकः हजारीबाग में NTPC के DGM की गोली मारकर हत्या