Home आरा आरा तनिष्क ज्वैलरी शोरूम से 25 करोड़ की लूट, मुठभेड़ में 2...

आरा तनिष्क ज्वैलरी शोरूम से 25 करोड़ की लूट, मुठभेड़ में 2 लुटेरे जख्मी, 4 फरार

0
25 crores looted from Ara Tanishq showroom, 2 robbers injured in encounter, 4 absconding

पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। बिहार के आरा में सोमवार को अपराधियों ने बेखौफ होकर एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया। शहर के प्रसिद्ध तनिष्क ज्वैलरी शोरूम में हथियारबंद 6 बदमाशों ने धावा बोलकर करीब 25 करोड़ रुपए की ज्वैलरी लूट ली। इस दौरान बदमाशों की पुलिस मुठभेड़ भी हुई। इस दौरान दो बदमाश विशाल गुप्ता और कुणाल कुमार को गोली लगी है। जबकि चार अपराधी लूटे गए माल के साथ फरार होने में कामयाब रहे।

प्रारंभिक जांच के अनुसार यह वारदात पूरी तरह से प्लानिंग के तहत अंजाम दी गई। बदमाश ग्राहक बनकर शोरूम में घुसे और अचानक हथियार निकालकर कर्मचारियों को बंधक बना लिया। कुछ ही मिनटों में उन्होंने करोड़ों की ज्वैलरी समेटी और फरार होने लगे। लेकिन इसी दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। जिससे पुलिस मौके पर पहुंच गई और मुठभेड़ शुरू हो गई।

पूरी घटना सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई। जिसका फुटेज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे अपराधी योजनाबद्ध तरीके से घुसे, लूटपाट की और फिर गोलीबारी के बीच भाग निकले। पुलिस फुटेज के आधार पर फरार बदमाशों की तलाश में जुट गई है।

इस वारदात ने बिहार पुलिस और कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। आए दिन बढ़ती आपराधिक घटनाओं और पुलिस की नाकामी को लेकर लोग सरकार की आलोचना कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि अपराधी बेखौफ हो चुके हैं, क्योंकि पुलिस प्रशासन अपराध रोकने में विफल साबित हो रहा है।

वहीं आरा पुलिस का कहना है कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनसे पूछताछ जारी है। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही बाकी चार फरार अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा और लूटी गई ज्वैलरी बरामद होगी। राज्य सरकार ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया है और उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version