बिहारशरीफ (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि लालू प्रसाद और उनका परिवार को नीतीश कुमार की राजनीति से कोई मतलब नहीं है।
लालू प्रसाद अपना पुत्र तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बनाना चाह रहे है। जबकि नीतीश कुमार इस गलतफहमी में है कि लालू प्रसाद उन्हें विपक्षी दलों का 2024 के चुनाव में प्रधानमंत्री के उम्मीदवार बनाने में लगे हुए हैं।
उपेंद्र कुशवाहा आज नालंदा में जिला कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि नीतीश कुमार लालू प्रसाद के सामने घुटने टेक दिए हैं। बिहार में अराजकता की स्थिति बनी हुई है। 2024 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी ही देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।
- कारगिल विजय दिवस: चंडी के सत्येन्द्र सिंह 72 घंटे के ड्राइ राशन के साथ युद्ध में थे तैनात
- नालंदाः 150 फीट बोरवेल में गिरा 4 साल का शिवम, रेस्क्यू जारी
- नालंदाः सीएम ने राजगीर को दी एक और बड़ी सौगात, ब्रह्मकुंड से सूर्यकुंड तक बनेगा फ्लाईओवर
- राजगीर मलमास मेला पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, INDIA की बेंगलुरु प्रेस कांफ्रेस छोड़ने का खोला राज़
- नालंदा में 15 दिन के अंदर दूसरी बड़ी बैंक लूट, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की ओइयाव बाजार शाखा से 14 लाख की लूट, फायरिंग-चाकूबाजी में एक जख्मी