Home शिक्षा जानें विश्वविद्यालयों में कब शुरु होगी नए शैक्षणिक सत्र की पढ़ाई

जानें विश्वविद्यालयों में कब शुरु होगी नए शैक्षणिक सत्र की पढ़ाई

पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज डेस्क)। बिहार के सभी विश्वविद्यालयों में स्नातक एवं पीजी कालेजों में नए शैक्षणिक सत्र 2024 25 की पढ़ाई हर हाल में अगस्त के पहले सप्ताह में आरंभ हो जाएगी। इसके लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने आवश्यक प्रक्रिया आरंभ कर दी है।

यूजीसी के अध्यक्ष प्रो. एम जगदीश कुमार के अनुसार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) जून के मध्य तक सीयूईटी यूजी 2024 का परिणाम जारी करेगा।

इसके बाद विश्वविद्यालयों में नामांकन प्रक्रिया आरंभ हो जाएगी। उसी आधार पर अगस्त के पहले सप्ताह तक कक्षाएं आरंभ करने की कवायद है।

यूजीसी ने सभी कक्षाओं में शैक्षणिक सत्र 2024-25 अगस्त के पहले हफ्ते से शुरू करने को कहा है। करीब 261 विश्वविद्यालय सीयूईटी यूजी 2024 की मेधा सूची से स्नातक स्तर के विभिन्न कोर्स में नामांकन देंगे।

साथ ही विश्वविद्यालयों को जून के अंत तक स्नातक व पीजी के परिणाम जारी करने को कहा गया है। इससे विद्यार्थियों को प्रवेश प्रक्रिया और सेमेस्टर तैयारी पूरी को पर्याप्त समय मिलेगा।

व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में प्रोजेक्ट वर्क और इंटर्नशिप के लिए दो हफ्ते का और समय देने का भी आग्रह किया गया है।

शिक्षा विभाग की वेतन कटौती मामले में नालंदा जिला अव्वल

जानें Google क्या है और इसका सही इस्तेमाल कैसे करें

शिक्षक भर्ती परीक्षा TRE 1.0 का एक अजीबोगरीब फर्जीबाड़ा आया सामने

सीबीएसई ने एक साथ जारी की दो बड़ा रिजल्ट, देखें 10वीं और 12वीं का रिजल्ट

आखिर इस दिव्यांग शिक्षक को प्रताड़ित करने का मतलब क्या है?

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version