“बकौल एसपी अरविंद कुमार गुप्ता, पूरी जांच और पुख्ता सबूत के आधार पर ही कुछ कहा जा सकता है। फिलहाल मामले की फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड के सहयोग से जांच की जा रही है। जल्द ही मामले के सच का खुलासा हो जाएगा…
एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क। बिहार के बांका जिला मुख्यालय से थोड़ी दूरी पर अवस्थित नवटोलिया मदरसा ब्लास्ट में एक मौलवी के मारे जाने की पुष्टि हो गई है। मौलवी की लाश पुलिस ने बरामद कर ली है।
जबकि इस कांड में चार अन्य लोगों के भी जख्मी होने की सूचना है। ब्लास्ट में ध्वस्त हुए मदरसे के मलबे में भी कुछ लाशों के दबे होने की भी चर्चा है।
बता दें कि मंगलवार की सुबह करीब 8:00 बजे बांका टाउन थाना क्षेत्र के नवटोलिया में स्थित मस्जिद परिसर के मदरसे में भीषण विस्फोट हुआ, जिसमें मदरसा पूरी तरह से ध्वस्त होकर जमीनदोज हो गया।
इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना पाकर कुछ देर बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और इलाके की नाकाबंदी कर पड़ताल शुरू कर दी।
हालांकि, इस बात की चर्चा सुबह से यहां थी कि मदरसा में ब्लास्ट के दौरान मौलवी सहित कुछ लोग घायल हुए हैं, जिन्हें फौरन यहां से हटा दिया गया।
इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि अपराहन करीब 5:00 बजे के आसपास एक अज्ञात कार नवटोलिया गांव पहुंची और जल्दबाजी में एक लाश उतारकर फरार हो गई। कुछ गांव वालों ने भी कार को जल्दीबाजी में गांव से निकल जाने को कहा।
उस कार से जो लाश उतारी गई, उसकी पहचान नवटोलिया मदरसा के मौलवी मोहम्मद अब्दुल सत्तार मोबीन के रूप में की गई है, जो झारखंड के सारठ का रहने वाला था।