“एक किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले संजय कुमार के पुत्र अमन ने पहले ही प्रयास में यह सफलता हासिल की है….
मोकामा (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज़ नेटवर्क)। ‘होनहार बिरवान के होत चिकने पात’ कहावत को चरितार्थ किया है मोकामा के मरांची के अमन कुमार ने।
बचपन से ही होनहार अमन ने बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में उत्तीर्ण कर अपने गांव जेवार ही नहीं, बल्कि पूरे मोकामा के लोगों को गौरवान्वित किया है। अमन ने 64 वीं बीपीएससी परीक्षा में 161 वां रैंक हासिल किया है।
कहा जाता है कि जब अमन दूसरी क्लास में थे, तब वर्तमान सीएम नीतीश कुमार बाढ़ लोकसभा क्षेत्र से चुनाव जीते थे। उनके सम्मान में मरांची में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया था।
उस अभिनंदन समारोह में अमन ने नीतीश कुमार के जीत पर भाषण दिया था। जिससे नीतीश कुमार काफी प्रभावित हुए और ताली बजाकर शाबाशी भी दी।
यही नहीं, जब नीतीश कुमार अटल बिहारी बाजपेयी सरकार में रेल मंत्री बने, तब एक बार फिर उनके सम्मान में एक कार्यक्रम रखा गया। जहां अमन ने दूसरी बार उनके मंच पर भाषण देने का मौका मिला।
चूंकि अमन कुछ बड़े हो गये थे। इस बार फिर से नीतीश कुमार ने अमन को काफी गंभीरता से सुना। उन्होंने उस समय उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी थी, जो आज 27 साल बाद सफल हुई।
वैसे अमन चंडीगढ़ से साफ्टवेयर इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद एक बड़े कंपनी में काम रहे थे। बाबजूद उन्होंने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी जारी रखी।