पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। बिहार के जमुई जिले के सिमुलतला थाना क्षेत्र अंतर्गत प्लस टू उच्च विद्यालय बसतपुर के शिक्षकों को बेरहमी से पीटने वाला कुख्यात अपराधी राजेश यादव को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने उसे झाझा थाना क्षेत्र के दादपुर रेलवे हॉल्ट इलाके से हथियारों के साथ पकड़ा है। राजेश यादव पर हत्या, अपहरण और आर्म्स एक्ट सहित कई गंभीर मामले दर्ज हैं।
राजेश यादव के परिजनों का कहना है कि वह छठ पर्व में घर आने वाला था और उसकी वकील से बात हो रही थी कि वह जल्द ही कोर्ट में आत्मसमर्पण करेगा।
शिक्षकों से रंगदारी की मांग और हमले का मामलाः 22 अक्टूबर को प्लस टू उच्च विद्यालय बसतपुर के शिक्षकों से दो लाख रुपये रंगदारी मांगी गई थी। जब शिक्षकों ने रंगदारी नहीं दी तो राजेश यादव के गुर्गों ने 28 अक्टूबर को स्कूल परिसर में कई शिक्षकों की लाठी, डंडों और लोहे की रॉड से बेरहमी से पिटाई की थी। इस हमले के बाद कई दिनों तक स्कूल बंद रहे और शिक्षकों में दहशत का माहौल कायम हो गया।
राजेश यादव की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारीः पुलिस ने घटना के बाद राजेश यादव की गिरफ्तारी के लिए कई बार छापेमारी की। लेकिन वह पुलिस से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदलता रहा।
पुलिस के अनुसार वह पहले झारखंड में छिपा था और बाद में कोलकाता चला गया। छठ पर्व में घर लौटने की सूचना के आधार पर पुलिस ने जाल बिछाया और जैसे ही वह ट्रेन से उतरा, उसे गिरफ्तार कर लिया।
इस गिरफ्तारी की पुष्टि झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार ने की है। पुलिस ने राजेश यादव को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
- मजदूरी की जगह मिलता था जहरीली दारू, मौत के बाद मचा हंगामा
- बोकारो में दिवाली जश्न के बीच दहशत, पटाखे की 66 दुकानें जलकर राख
- Bihar Land Survey: स्व-घोषणा आवेदन का सर्वर एरर जारी, रैयत हलकान
- रणजी ट्रॉफी: कर्नाटक ने बिहार को आठ विकेट से हराया, गनी का शतक हुआ बेकार
- Health warning: ऐसे लोग अधिक चावल खाने से करें परहेज