अन्य
    Friday, December 27, 2024
    अन्य

      पूर्णिया सदर थाना का दारोगा और दलाल 40 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ धराया

      पूर्णिया (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क)। पूर्णिया सदर थाना क्षेत्र के एसआई संतोष कुमार एवं उसके सहयोगी दलाल ऐनुल हक को चालीस हजार रुपये रिश्वत लेते मंगलवार को पटना निगरानी की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

      एसआई ने युवती अपहरण के मामले से अभियुक्तों का नाम हटाने के एवज में 30 हजार रुपये का डिमांड किया था। जिसकी शिकायत निगरानी में की गई थी।

      निगरानी ने जांच कर एक धावा दल का गठन किया, जिसमें तीन डीएसपी, एक इंस्पेक्टर सहित एसआई रैंक के पदाधिकारी और पुलिस के जवान शामिल थे।

      एसआई संतोष कुमार और दलाल को एक चाय की दुकान के पास से रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया।

      घटना की जानकारी देते हुए निगरानी के डीएसपी संजय जयसवाल ने बताया कि इनकी शिकायत निगरानी शाखा में की गई थी, जिसके लिए एक धावा दल का गठन कर आज गिरफ्तार किया गया।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!