खेल-कूद

आज राँची में 11 रन बनाते ही गुप्टिल तोड़ देंगे विराट कोहली का यह विश्व रिकॉर्ड

राँची (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क)।  भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज रांची के झारखंड राज्य क्रिकेट संघ स्टेडियम में तीन मैचों की टी-20 सीरीज के दूसरा मैच में न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल के पास एक विश्व रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।

Guptill will break this world record of Virat Kohli as soon as he scores 11 runs in Ranchi today 1कीवी टीम के दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल रांची में आज खेले जाने वाले इस मैच में केवल 11 रन की पारी खेल देते हैं तो वह अन्तरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवा लेंगे। अभी तक ये विश्व रिकॉर्ड भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली के नाम दर्ज है।

क्रिकेट के इस फॉर्मेट में भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली अब तक 3,227 रन बना चुके हैं। न्यूजीलैंड के स्टार खिलाड़ी मार्टिन गुप्टिल अभी तक 106 टी20 पारियों में 3217 रन बना चुके हैं।

उन्होंने अपने टी20 क्रिकेट करियर में दो शतक लगाए हैं। मार्टिन गुप्टिल जयपुर में खेले गए पहले टी20 मैच में ये विश्व रिकॉर्ड अपने नाम करने से 11 रन दूर रह गए थे। इस मैच में उन्होंने 70 रन की शानदार पारी खेली थी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- तीनों कृषि कानून होंगे वापस, घर लौट जाएं प्रदर्शनकारी किसान

एशिया का सबसे बड़ा सेक्स मंडी, यहाँ डेढ़ सौ रुपए में मिल जाती हैं लड़कियां !

भीषण सड़क हादसा में दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत के 6 रिश्तेदार समेत 8 की मौत

गुमनाम नायकों का जिक्र कर वोटों का गणित साध रही है भाजपा ?

कांग्रेस नेता ने गैंगस्टर की पत्नी को नंगा नचाया, हार्दिक-पांड्या-मुनाफ ने किया ओरल-एनल सेक्स

Related Articles

Back to top button
Ashoka Pillar of Vaishali, A symbol of Bihar’s glory Hot pose of actress Kangana Ranaut The beautiful historical Golghar of Patna These 5 science museums must be shown to children once