रांची (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। साहिबगंज जिला मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत महादेवगंज में एक दुर्लभ प्रजाति की मछली कौतूहल का विषय बन गया है।
जानकारों के मुताबिक यह सकरमाउथ कैटफिश है। यह मछली साउथ अमेरिका के अमेजन जलवायु में पाई जाती है। यह प्रजाति मांसाहारी होती है और काफी खतरनाक मानी जाती है।
यह मछली अन्य मछलियों और जीव, जंतुओं को मार देती है। मांसाहारी प्रजाति की होने से यह इकोसिस्टम के लिए भी हानिकारक है।
फिलहाल वन विभाग की टीम ने सूचना मिलते ही दुर्लभ प्रजाति की इस मछली को कब्जे में लेकर गोडाबाडी हटिया स्थित डीएफओ कार्यालय में रखा है।
खबरों के मुताबिक डीएफओ मनीष तिवारी ने बताया है कि सकरमाउथ कैटफिश बेहद ही खतरनाक है। लोगों को इस बारे में जानकारी देनी है कि इस प्रजाति की मछली जहां भी दिखाई दे, उसे तुरंत मार देना है।
अब KK पाठक का गवर्नर से सीधा पंगा, सभी वीसी और रजिस्ट्रार का वेतन रोका, पूछा क्यों न हो FIR
नालंदा में मातम में बदली शब-ए-बारात, 2 युवक की मौत, 3 युवक गंभीर
बिहार विधानसभा में बौखलाए CM नीतीश, कहा- RJD जिंदाबाद बोलेंगे, KK पाठक ईमानदार, नहीं हटाएंगे
सीएम के नालंदा में जदयू सांसद और सिविल सर्जन के बीच बकझक का वीडियो वायरल
बहुमत की रात : सीएम नीतीश के लिए भारी, फ्लोर टेस्ट में तय होगा 19 साल का सफर
Comments are closed.