Home आस-पड़ोस धनबाद जज डेथ केसः सीबीआई की आखिरी उम्मीद ब्रेन मैपिंग-नार्को टेस्ट, आज...

धनबाद जज डेथ केसः सीबीआई की आखिरी उम्मीद ब्रेन मैपिंग-नार्को टेस्ट, आज गुजरात में होगी

एक्सपर्ट मीडिया न्यूज डेस्क। झारखंड राज्य के धनबाद जिला जज उत्तम आनंद की मौत के मामले में आज गांधीनगर में दोनों आरोपियों की ब्रेन मैपिंग और नार्को टेस्ट कराया जाएगा। सीबीआई के लिए ब्रेन मैपिंग और नार्को टेस्ट अब आखिरी उम्मीद लग रही है।

Dhanbad judge death case CBIs last hope for brain mapping narco test will be in Gujarat today 2इसके पूर्व सीबीआई की टीम गिरफ्तार ऑटो चालक लखन वर्मा और उसके साथी राहुल वर्मा को लेकर मंगलवार को दिल्ली पहुंची और उसके बाद सीबीआई की टीम दोनों आरोपियों को लेकर गुजरात के गांधीनगर लेकर गई है।

मामले की जांच कर रही सीबीआई (सीबीआई) ने रविवार को हत्या से जुड़े सुराग देने वाले को 5 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा भी की है।

सीबीआई ने ऐलान किया है कि जो भी इस मामले से जुड़े अहम सुराग देगा, उसे 5 लाख रुपये का नकद इनाम दिया जाएगा।

सीबीआई की ओर से धनबाद में जगह-जगह पोस्टर लगाकर नकद इनाम देने की घोषणा की गई है।

पोस्टर के मुताबिक सीबीआई की अपील है कि अगर किसी भी व्यक्ति को इस हत्याकांड से जुड़ी कोई भी अहम जानकारी मिलती है, तो वो सीबीआई को इसकी सूचना दे। इसके लिए उसे 5 लाख रुपये का नकद इनाम दिया जाएगा।

सीबीआई ने पर्चा में जज उत्तम आनंद की मौत के मामले में सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान और पता गुप्त रखे जाने का भरोसा दिया है।

 

error: Content is protected !!
Exit mobile version