एक्सपर्ट मीडिया न्यूज डेस्क। झारखंड राज्य के धनबाद जिला जज उत्तम आनंद की मौत के मामले में आज गांधीनगर में दोनों आरोपियों की ब्रेन मैपिंग और नार्को टेस्ट कराया जाएगा। सीबीआई के लिए ब्रेन मैपिंग और नार्को टेस्ट अब आखिरी उम्मीद लग रही है।
मामले की जांच कर रही सीबीआई (सीबीआई) ने रविवार को हत्या से जुड़े सुराग देने वाले को 5 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा भी की है।
सीबीआई ने ऐलान किया है कि जो भी इस मामले से जुड़े अहम सुराग देगा, उसे 5 लाख रुपये का नकद इनाम दिया जाएगा।
सीबीआई की ओर से धनबाद में जगह-जगह पोस्टर लगाकर नकद इनाम देने की घोषणा की गई है।
पोस्टर के मुताबिक सीबीआई की अपील है कि अगर किसी भी व्यक्ति को इस हत्याकांड से जुड़ी कोई भी अहम जानकारी मिलती है, तो वो सीबीआई को इसकी सूचना दे। इसके लिए उसे 5 लाख रुपये का नकद इनाम दिया जाएगा।
सीबीआई ने पर्चा में जज उत्तम आनंद की मौत के मामले में सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान और पता गुप्त रखे जाने का भरोसा दिया है।
-
नालंदा में नवादा एसपी की चर्चा, 2 युवक को मॉबलीचिंग से बचाया, हरनौत पुलिस को लगाई फटकार
-
उदासीनता का शिकार नालंदा के इस गाँव के गौरवमयी टीले को लेकर बिनोद ने अब पीएओ को लिखा
-
बारिश के लिए मेंढ़क-मेंढ़की की कराई राजशाही शादी, यहाँ 55 साल से चली आ रही है यह अनोखी परंपरा
-
सीबीआई ने चौक-चौराहों पर यूं चिपकाए पोस्टर, जज का हत्यारा बताईए और 5 लाख का इनाम पाईए
-
ऐसे उच्चश्रृंख्ल मीडियाकर्मी-नेताओं पर कड़ा संज्ञान की जरुरत, एसपी करेंगे कार्रवाई?