अन्य
    Friday, March 14, 2025
    31 C
    Patna
    अन्य

      सुबह-सुबह निगरानी की बड़ी कार्रवाई, जहानाबाद में एक लाख रुपए रिश्‍वत लेते सीओ धराया

      जहानाबाद (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटर्क)। बिहार में भ्रष्‍ट अफसरों पर कार्रवाई का सिलसिला लगातार जारी है। दो दिनों पहले पूर्णिया के एसपी के ठिकानों पर छापेमारी कर लाखों रुपए की नकदी और गहने जब्‍त किए गए। अब निगरानी ब्‍यूरो ने गुरुवार की सुबह एक अफसर को रिश्‍वत लेते गिरफ्तार कर लिया है। यह अफसर एक लाख रुपए लेते पकड़ा गया है।

      मिली जानकारी के अनुसार, जहानाबाद जिले में पदस्‍थापित एक अंचल अधिकारी को निगरानी ब्‍यूरो की टीम ने रिश्‍वत की रकम के साथ गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ निगरानी को शिकायत मिली थी। सत्‍यापन के दौरान शिकायत सही पाई गई। इसके बाद रिश्‍वत देने का समय और स्‍थान तय किया गया।

      निगरानी के हाथ लगे दिनेश प्रसाद जहानाबाद जिले के काको अंचल कार्यालय के सीओ हैं। उनको एक लाख रुपये रिश्वत लेते निगरानी ने पकड़ा है। उन्‍हें जहानाबाद शहर के गांधी नगर मुहल्‍ले से गिरफ्तार किया गया है।

      Related Articles

      error: Content is protected !!