आस-पड़ोसदेशबिग ब्रेकिंग

कोलकाता एसटीएफ ने अंडर ग्राउंड बिग आर्म्स फैक्ट्री का किया भंडाफोड़

कोलकाता (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने राज्य की सीमा के बाहर झारखंड के जामताड़ा में एक अवैध बंदूक कारखाने का भंडाफोड़ किया है।

Kolkata STF busts underground Big Arms Factory 5यह कारखाना जमीन के नीचे अंडर ग्राउंड चेंबर बनाकर चलाया जा रहा था। इस बारे में एसटीएफ के उपायुक्त वी. सोलेमन नेशाकुमार ने शनिवार को जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मोहम्मद इम्तियाज नाम के एक हथियार तस्कर को पहले ही कोलकाता पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया था। उससे गहन पूछताछ चल रही थी।

Kolkata STF busts underground Big Arms Factory 4उसी की निशानदेही पर झारखंड के जामताड़ा इलाके के शाहजहां खान नाम के एक व्यक्ति के घर छापेमारी की। वहां उसने जमीन के अंदर एक गुप्त तहखाना बना रखा था, जिसके अंदर हथियार बनाने का काम होता था।

वहां से सात अर्ध निर्मित पिस्टल, इंप्रोवाइज्ड बंदूकें जैसे कार्बाइन की मैगजीन, पिस्टल का बट आदि बरामद किया गया है।

इसके अलावा बंदूक बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाली लेथ मशीन, मिलिंग मशीन, ग्राइंडिंग मशीन और कई कच्चा माल भी मिला है। इन्हें झारखंड पुलिस की मदद से बरामद कर घर को सीज कर दिया गया है।

मकान मालिक से फिलहाल झारखंड पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker