अन्य
    Sunday, December 22, 2024
    अन्य

      भाजपाईयों द्वारा सरदार पटेल की मूर्ति का ऐसा अपमान और पुलिस देखती रही तमाशा !

      इंडिया न्यूज रिपोर्टर डेस्क। मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव के गृह जिले उज्जैन में जमकर बवाल हुआ, सरदार पटेल की मूर्ति तोड़ दी गई, लोग मूर्ति पर पत्थर बरसाते रहे और गिराते रहे, इसके बाद दूसरे पक्ष ने इसका विरोध कर दिया और जमकर बवाल हुआ।

      During the BJP rule Sardar Patels statue was insulted and the police kept watching the showमौके पर पुलिस पहुंची, लेकिन वह मूकदर्शक बनकर रह गई, लोग बवाल करते रहे लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति को बेरहमी से तोड़ते रहे और तोड़-फोड़ करते रहे, लेकिन पुलिस नहीं आई।

      ऐसी तस्वीरें सामने आ रही हैं, जिसमें पटेल की मूर्ति को ट्रैक्टर से गिरा दिया गया। इस घटना के बाद से दूसरे पक्ष के लोग बेहद नाराज हैं और फिर ऐसा तांडव मचा कि संभले नहीं संभला, आगजनी हुई, गाड़ियों से तोड़फोड़ हुई और पत्थर बरसाए गए।

      इस दौरान कुछ पुलिस वाले चोटिल हुए, लेकिन जिस दौरान मूर्ति तोड़ी जा रही थी। उस दौरान वहां पर पुलिस वाले भी मौजूद थे और उपद्रवियों के सामने हाथ बांधे खड़े दिखाई दिए।

      नीचे देखिए वीडियो….

      जानें पाकिस्तान पर ईरान की एयर स्ट्राइक की पूरी कहानी, कितना बढ़ेगा तनाव?

      राजस्थानः न बालक न वसुन्धरा, जानें कौन हैं नए सीएम भजनलाल

      कोहली, शर्मा और यादव से जुड़े अजब खेल का गजब संयोग

      चार धाम सड़क परियोजना हादसाः अंदर फंसे 36 मजदूरों की लाइफ लाइन बनी पानी आपूर्ति पाइपलाइन

      महाराष्ट्र : क्रेन गिरने से 16 मजदूरों की मौत, 3 जख्मी

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!