एक्सपर्ट मीडिया न्यूज डेस्क। यूपी-बिहार समेत कई राज्यों के लोग पान बड़े शौक से खाते हैं। अन्य प्रायोजन में भी इसका खूब इस्तेमाल होता है। जिसके चलते बड़े पैमाने पर पान के पत्तों का कारोबार होता है। सीजन के समय किसानों को इससे खूब मुनाफा होता है।
अब बिहार सरकार मगही पान की खेती करने वाले किसानों के लिए सब्सिडी योजना लेकर आई है।
सूबे की सरकार विशेष उद्यानिक फसल योजना के तहत पान की खेती करने वाले किसानों को 50 प्रतिशत की सब्सिडी देती है।
इसके लिए बिहार सरकार ने 300 वर्गमीटर में पान की खेती के लिए 70500 रुपये की लागत तय की है।
ऐसे में 50 प्रतिशत अनुदान के तौर किसान को 35250 रुपये मिलेंगे। हालांकि इस योजना का लाभ केवल नवादा, औरंगाबाद, गया और नालंदा जिले के किसानों को ही मिलेगा।
आवश्यक निर्देश और शर्तें: इस योजना का लाभ केवल उन किसानों को मिलेगा जिनके पास न्यूनतम 100 वर्ग मीटर और अधिकतम 300 वर्ग मीटर भूमि है।
गैर रैयत किसानों के पास एकरारनामा होना चाहिए। इसके अलावा वह इस लिंक से डाउनलोड भी कर सकते हैं।
इस योजना का लाभ एक परिवार से केवल एक ही सदस्य को मिलेगा।
आवेदन करने तरीका: सबसे पहले बिहार सकार के उद्यान निदेशालय की साइट https://horticulture.bihar.gov.in/ पर जाएं।
यहां पान विकास योजना पर क्लिक कर दें।
यहां दिशा-निर्देश पढ़ने के बाद कंटीन्यू पर क्लिक कर दें।
अब आवेदन के प्रकार के बाद किसान पंजीकरण संख्या भर दें।
अब मांगी गई जानकारी को भरने के बाद सबमिट कर दें।
- भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला 2023 का आकर्षण रहा झारखण्ड पवेलियन
- एक्सपर्ट मीडिया के सवालों पर यूं मिमियाए सीएम के ओएसडी IFS गोपाल सिंह
- बिहार निगरानी विभाग की टीम ने एक और रिश्वतखोर दरोगा को रंगे हाथ दबोचा
- गोवा में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में झारखंड भी ले रहा हिस्सा
- देश-दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा शक्तिपीठ मां छिन्नमस्तिका मंदिर
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=3Jc5TCDvpKk[/embedyt]