पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। बिहार निगरानी विभाग की टीम ने एक और रिश्वतखोर पुलिसकर्मी को रंगे हाथों पकड़ने में सफलता पाई है। इससे पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
निगरानी विभाग की टीम ने नवादा जिला के हिसुआ थाना में पदस्थापित दरोगा राजेश कुमार को 21 हजार रुपए का नजराना लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
बिहार निगरानी विभाग की टीम ने एक सूचना के आलोक में यह कार्रवाई की। पुलिस की वर्दी को कलंकित कर नजराना लेते उसे गिरफ्तार किया।
कहा जा रहा है कि केस मैनेज करने के नाम पर नजराना ले रहा था। निगरानी विभाग की गिरफ्त में आए घूसखोर दरोगा का नाम राजेश कुमार है। निगरानी विभाग की टीम ने उसके पास से नकदी भी जब्त की है।
- गोवा में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में झारखंड भी ले रहा हिस्सा
- देश-दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा शक्तिपीठ मां छिन्नमस्तिका मंदिर
- पति की चिता से लकड़ी हटाकर ली सेल्फी, पुलिस से की थी चेहरा देखने की शिकायत
- नई दिल्ली दरभंगा क्लोन स्पेशल ट्रेन में लगी भयंकर आग में दो बोगी स्वाहा
- अब गैर आदिवासियों को अपनी जमीन बेच सकेंगे ST समुदाय के लोग