देश

इंदिरा गांधी अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर 45 ऑटोमैटिक पिस्तौल के साथ दंपत्ति गिरफ्तार

नई दिल्ली (इंडिया न्यूज रिपोर्टर)। इंदिरा गांधी अन्तर्राष्ट्रीय (आईजीआई) एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने एक दंपत्ति को गिरफ्तार किया है। उन पर हथियारों की तस्करी का आरोप है।

कस्टम विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि दंपति के दो ट्रॉली बैग से 45 पिस्तौल बरामद की गई हैं।Couple arrested with 45 automatic pistols at Indira Gandhi International Airport 1

अधिकारियों ने बताया कि ‘बैलिस्टिक रिपोर्ट’ में इस बात की पुष्टि होगी कि बरामद हथियार असली हैं या नहीं।

उन्होंने कहा शुरूआती जांच में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) ने इस बात की पुष्टि की है कि हथियार पूरी तरह से काम करने योग्य हैं।

कस्टम विभाग के वरिष्ठ अधिकारी जुबैर रियाज ने बताया कि सोमवार को वियतनाम के हो ची मिन्ह शहर से यहां पहुंचे आरोपितों पर अधिकारी नजर रख रहे थे। दंपति के साथ उनकी नवजात बेटी भी थी।

सीमा शुल्क विभाग ने एक बयान में कहा, ‘पुरुष यात्री के सामान की जांच के दौरान 45 पिस्तौल मिलीं, जिनका मूल्य करीब 22.5 लाख रुपये है।

कस्टम अधिकारियों के अनुसार, शुरूआती जांच में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) ने पुष्टि की है कि बंदूकें पूरी तरह से काम कर रही हैं। गिरफ्तार किए गए दोनों लोगों की पहचान जगजीत सिंह और जसविंदर कौर के रूप में हुई है, जो पति-पत्नी हैं।

दोनों 10 जुलाई को वियतनाम से भारत वापस लौटे थे। जगजीत सिंह दो ट्राली बैग में पिस्तौल लेकर आया था, जो उसके भाई मंजीत सिंह ने इसे दिए थे। मंजीत पेरिस से वियतनाम इन्हें बैग देने आया था।

पिस्तौल की कीमत करीब 22 लाख 50 हजार रुपये है। दोनों आरोपितों ने स्वीकार किया है कि वो इससे पहले तुर्की से 25 पिस्तौल पहले भी ला चुके हैं।

Expert Media News / Mukesh bhartiy

वरिष्ठ पत्रकार मुकेश भारतीय पिछले 35 वर्षों से एक समर्पित समाचार लेखक, संपादक और संचार विशेषज्ञ के रुप में सक्रीय हैं, जिन्हें समसामयिक राजनीतिक घटनाओं, सामाजिक मुद्दों और क्षेत्रीय खबरों पर गहरी समझ और विश्लेषण देने का अनुभव है। वे Expert Media News टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, जो एक डिजिटल समाचार प्लेटफ़ॉर्म जो ताज़ा घटनाओं, विश्वसनीय रिपोर्टिंग और प्रासंगिक दृष्टिकोण को पाठकों तक पहुँचाने का लक्ष्य रखता है। Expert Media News न केवल ताज़ा खबरें साझा करता है, बल्कि उन विश्लेषणों को भी प्रकाशित करता है जो आज की बदलती दुनिया को बेहतर ढंग से समझने में मदद करते हैं। वे मानते हैं कि पत्रकारिता का उद्देश्य केवल खबर देना नहीं, बल्कि सच को जिम्मेदारी के साथ सामने रखना है। ताकि एक स्वस्थ समाज और स्वच्छ व्यवस्था की परिकल्पना साकार हो सके।
Back to top button