अन्य
    Sunday, September 15, 2024
    अन्य

      भोजपुर बाल सुधार गृह में लड़की भगाने के आरोपी बाल कैदी ने आत्महत्या, 10 कैदी हुए फरार

      एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क डेस्क। बिहार के भोजपुर जिले में धनुपरा बाल सुधार गृह में एक बाल कैदी ने शौचालय में गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इससे मची हड़कंप के बीच अन्य 10 बाल बंदी मेन गेट तोड़कर बाल सुधार गृह से भाग निकले।

      हालांकि भागे गए बाल बंदियों में तीन शनिवार की दोपहर को वहां लौट आए हैं। शेष 7 अब भी फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।

      खबरों के मुताबिक आत्महत्या करने वाला बाल बंदी बक्सर नगर थाना क्षेत्र का रहनेवाला था। वह  6 अक्टूबर 2021 को ही एक अपराध के मामले में यहां आया था।

      उस पर एक लड़की को भगाकर दिल्ली ले जाने का आरोप था। इस मामले में दर्ज प्राथमिकी के बाद उसके घर वालों ने दबाव बनाकर उसे दिल्ली से बुलाकर पुलिस को सौंपा था।

      बाल सुधार गृह के प्रभारी अधीक्षक रवि शंकर वर्मा के अनुसार फिलहाल यहां 87 बाल बंदी है। शुक्रवार की रात को रात का खाना खाने के बाद बाल बंदी बाथरूम गया और दरवाजा बंद कर लिया।

      बहुत देर तक बाहर नहीं निकलने पर बाल बंदियों ने शोर मचाना शुरू किया। इससे कर्मचारी वहां पहुंचे और दरवाजा तोड़ दिया। इसके बाद उसे फंदे से लटका देखा।

      घटना से वहां अफरा-तफरी मच गई और गेट तोड़कर 10 बाल बंदी भाग गए ,जिसमें तीन वापस लौट आए हैं।

       

      औरंगाबाद जिला रिमांड होम में खाना को लेकर हंगामा, तोड़फोड़, 33 बाल कैदी फरार
      पूर्व पीएम की सेहत स्थिर, लेकिन झारखंड के इस मंत्री ने दे डाली यूं श्रद्धांजलि, देखें वीडियो
      सहारा इंडिया ब्रांच मैनेजर एवं कांग्रेस नेता की पीटकर हत्या, पत्नी गंभीर
      सीएम हेमंत के खिलाफ सोशल मीडिया पर बेरोजगारों का बढ़ता डिसलाइक मुहिम
      एंबुलेंस और बाइक की सीधी भिड़ंत में 3 लोगों की दर्दनाक मौत, यहाँ 1 माह में गई 30 जानें
      संबंधित खबर
      error: Content is protected !!