“जिले में बीपीएससी शिक्षक में गड़बड़ी (BPSC Teacher Scam) की बात सामने आई है। मामले की जांच के उपरांत स्पष्ट हो पाएगा। अभी तक 95 प्रतिशत शिक्षकों का प्रमाणपत्र व थंब इंप्रेशन की जांच करा ली गई है …कुमार सत्यम, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना), शिक्षा विभाग, समस्तीपुर।
पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। बिहार में एक ही रोल और आइडी नंबर पर समस्तीपुर जिला में दो शिक्षिकाओं के नौकरी करने की बात सामने आई है। विभूतिपुर प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय कापन की अध्यापिका मीरा कुमारी और प्राथमिक विद्यालय धोबी टोल की रंजना कुमारी का रोल नंबर 601110 और आईडी नंबर बीपीएसएएम22319857678 है।
जिला शिक्षा पदाधिकारी के हस्ताक्षर से मीरा कुमारी को विद्यालय पदस्थापन पत्र 15 नवंबर 2023 को जारी किया गया था जबकि, रंजना को 16 नवंबर 2023 को दिया गया है। दोनों की पदस्थापना कक्षा एक से पांच के लिए की गई है। शिक्षक बहाली की पूरी प्रक्रिया संपन्न होने के नौ महीने बाद दोनों शिक्षिकाओं का पदस्थापन पत्र सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है।
खबर के अनुसार पूरे फर्जीवाड़े में शिक्षा विभाग के कर्मियों के साथ ही अधिकारियों की भी मिलीभगत है। बीपीएससी उत्तीर्ण शिक्षकों की बायोमीट्रिक थंब लिए जाने के बाद भी इस तरह की गड़बड़ी मिलीभगत रहने की और साफ इशारा कर रही है।
खबर के मुताबिक अध्यापिका मीरा कुमारी का नाम बीपीएससी शिक्षक परीक्षा के सफल अभ्यर्थी की सूची में दर्ज है। रंजना कुमारी का नाम इस सूची में नहीं है। मीरा ने किसी कारणवश विद्यालय योगदान नहीं किया। इसके बाद फर्जी तरीके से यह खेल हुआ।
विद्यालय पदस्थापन पत्र के स्थान पर जिला शिक्षा पदाधिकारी के हस्ताक्षर और मुहर में गड़बड़ी सामने आ रही है। मीरा के प्रमाणपत्र में डीईओ की सील के साथ नीले रंग के हस्ताक्षर हैं, जबकि फर्जी में काला रंग का हस्ताक्षर है। कई सवाल उठ रहे हैं।
- NEET paper leak case: सीबीआइ ने बेऊर जेल में बंद सभी 13 आरोपियों को रिमांड पर लिया
- बाल श्रम शोषण का शर्मनाक वीडियो, नौबतपुर FCI गोदाम की देखिए वायरल तस्वीर
- Controversial statement: बोले केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह- बेगूसराय में लागू हो रहा है शरिया कानून
- Big Breaking News: हेमंत सोरेन ने तीसरी बार ली झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ, कहा…
- Bihar Education Department: ACS डॉ. एस सिद्धार्थ का निराला अंदाज, केके पाठक ने कभी न किया ऐसा