अन्य
    Monday, September 16, 2024
    अन्य

      BPSC Teacher Scam: एक रोल नंबर और आइडी नंबर पर पढ़ा रही दो BPSC शिक्षिका!

      “जिले में बीपीएससी शिक्षक में गड़बड़ी (BPSC Teacher Scam) की बात सामने आई है। मामले की जांच के उपरांत स्पष्ट हो पाएगा। अभी तक 95 प्रतिशत शिक्षकों का प्रमाणपत्र व थंब इंप्रेशन की जांच करा ली गई है …कुमार सत्यम, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना), शिक्षा विभाग, समस्तीपुर।

      पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। बिहार में एक ही रोल और आइडी नंबर पर समस्तीपुर जिला में दो शिक्षिकाओं के नौकरी करने की बात सामने आई है। विभूतिपुर प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय कापन की अध्यापिका मीरा कुमारी और प्राथमिक विद्यालय धोबी टोल की रंजना कुमारी का रोल नंबर 601110 और आईडी नंबर बीपीएसएएम22319857678 है।

      जिला शिक्षा पदाधिकारी के हस्ताक्षर से मीरा कुमारी को विद्यालय पदस्थापन पत्र 15 नवंबर 2023 को जारी किया गया था जबकि, रंजना को 16 नवंबर 2023 को दिया गया है। दोनों की पदस्थापना कक्षा एक से पांच के लिए की गई है। शिक्षक बहाली की पूरी प्रक्रिया संपन्न होने के नौ महीने बाद दोनों शिक्षिकाओं का पदस्थापन पत्र सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है।

      खबर के अनुसार पूरे फर्जीवाड़े में शिक्षा विभाग के कर्मियों के साथ ही अधिकारियों की भी मिलीभगत है। बीपीएससी उत्तीर्ण शिक्षकों की बायोमीट्रिक थंब लिए जाने के बाद भी इस तरह की गड़बड़ी मिलीभगत रहने की और साफ इशारा कर रही है।

      खबर के मुताबिक अध्यापिका मीरा कुमारी का नाम बीपीएससी शिक्षक परीक्षा के सफल अभ्यर्थी की सूची में दर्ज है। रंजना कुमारी का नाम इस सूची में नहीं है। मीरा ने किसी कारणवश विद्यालय योगदान नहीं किया। इसके बाद फर्जी तरीके से यह खेल हुआ।

      विद्यालय पदस्थापन पत्र के स्थान पर जिला शिक्षा पदाधिकारी के हस्ताक्षर और मुहर में गड़बड़ी सामने आ रही है। मीरा के प्रमाणपत्र में डीईओ की सील के साथ नीले रंग के हस्ताक्षर हैं, जबकि फर्जी में काला रंग का हस्ताक्षर है। कई सवाल उठ रहे हैं।

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here

      This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

      संबंधित खबर
      error: Content is protected !!
      भयानक हादसा का शिकार हुआ तेजस्वी यादव का जन विश्वास यात्रा काफिला बिहार की गौरव गाथा का प्रतीक वैशाली का अशोक स्तंभ जमशेदपुर जुबली पार्क में लाइटिंग देखने उमड़ा सैलाब इस ऐतिहासिक गोलघर से पूरे पटना की खूबसूरती निहारिए