कला-संस्कृतिदेशबिग ब्रेकिंगबिहार

बिहारी अभिनेता मनोज बाजपेयी की 100वीं दमदार फिल्म भैया जी

एक्सपर्ट मीडिया न्यूज डेस्क। बिहार की राजधानी पटना समेत अन्य शहरों के सिनेमाघरों में बिहारी अभिनेता मनोज बाजपेयी की 100वीं दमदार फिल्म भैया जी रिलीज हो चुकी है।

इस फिल्म का निर्देशन ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ बनाने वाले अपूर्व सिंह कार्की ने किया है। उनकी यह कहानी शानदार है। परंतु ऐसी कहानियां पहले भी कई फिल्मों में देखने को मिली है। जहां बदले की भावना को दिखाया गया हो।

हालांकि अभिनेता के करियर की यह 100वीं फिल्म है, जो फुल फ्लेज्ड एक्शन फिल्म है। फिल्म की कहानी शुरू होती है बिहार से, जहां रहते हैं राम चरण त्रिपाठी यानी कि ‘भैया जी’ (मनोज बाजपेयी)। यहां राम चरण की धाक गांव ही नहीं, बल्कि पूरे जिले व राज्य में चलता है।

उनका नाम सुनते ही गुंडों और पुलिस अफसरों की पैंट तक गीली हो जाती है। हालांकि, शुरुआत में फिल्म में उन्हें शरीफ दिखाया जाता है। लेकिन कहानी के आगे बढ़ते ही धाक और स्वैग दोनों देखने को मिलता है। वह अपने परिवार, अपने लोगों और समाज के लिए जीता हैं।

मनोज बाजपेयी के अभिनय ने बटोरीं सीटियां: मंझे हुए कलाकार मनोज बाजपेयी के शानदार अभिनय ने सिनेमाघरों में सीटियां बजाने को दर्शक मजबूर हो रहे हैं। फिल्म में ‘एक बिहारी सब पर भारी’ कहावत भी मनोज बाजपेयी पर एकदम फिट बैठती है।

अब तक आपने देखा होगा कि हीरो के पास सिक्स पैक एब्स है और वो दमदार एक्शन कर रहा है। लेकिन यहां मनोज के पास ऐसा कुछ नहीं है। उन्होंने बिहार के उस दबंग भैया जी का रोल प्ले किया है, जिसके पास सिक्स पैक एब्स और बॉडी नहीं, बल्कि जिगर होता है।

वहीं फिल्म में बाकी के किरदारों की बात की जाए तो एक्ट्रेस जोया हुसैन ने लाइमलाइट ही चुरा ली है। वो इसमें मनोज बाजपेयी की लेडी लव बनी हैं। मगर एक्शन कर दर्शकों का दिल भी जीत लेती हैं।

इसके साथ ही सुविंदर विक्की और जतिन गोस्वामी भी नेगेटिव भूमिका में खूब जंचते हैं। वहीं, विपिन शर्मा अपने किरदार से दर्शकों को गुदगुदाते हैं। स्क्रीन स्पेस उनका खास नहीं है। लेकिन जितना भी है कमाल का है।

म्यूजिक पर भी किया गया है अच्छा कामः इस फिल्म के गाने और म्यूजिक कमाल के हैं। इस पर अच्छा काम किया गया है। फिल्म की कहानी के अनुसार खूब मैच कर रहा है। वहीं हिंदी के साथ भोजपुरी का टच कमाल का दिया हुआ है। इसका पहला आइटम सॉन्ग ‘चक्का जाम जाई’ ही दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर देती है।

मैथिली ठाकुर के इस गाने के मुरीद हुए पीएम नरेंद्र मोदी

गोवा में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में झारखंड भी ले रहा हिस्सा

मंत्री चंपई सोरेन ने भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला में झारखंड पवेलियन का किया उद्घाटन

रांची के कांके रिजॉर्ट में 17 जून को गुरु रंधावा की ऐतिहासिक शो की तैयारी जोरों पर, प्री ऑनलाइन बुकिंग जारी

डॉ. अभय सागर मिंज की दूसरी कृति ‘आदिवासी दर्पण’ पुस्तक का हुआ लोकार्पण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
भयानक हादसा का शिकार हुआ तेजस्वी यादव का जन विश्वास यात्रा काफिला These 5 science museums must be shown to children once The beautiful historical Golghar of Patna Naxalite bunker and camp demolished in forested hilly area of Jharkhand