अन्य
    Sunday, December 22, 2024
    अन्य

      जीवक हार्ट हॉस्पिटल के सिल्वर जुबली कार्यक्रम में सम्मानित हुए बिहार शरीफ के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर अवधेश प्रसाद

      “ज़िवक हर्ट हॉस्पिटल अविभाजित विहार का पहला पूरी तरह से सुसज्जित कार्डियक सेंटर है, जहां कोरोनरी एंजियोग्राफी, कोरोनरी एंजियोप्लास्टी, ओपनहार्ट सर्जरी और बाईपास सर्जरी सभी अविभाजित विहार में पहली बार की गईं, जिसके 25 साल पूरे हुए है…

      पटना (दीपक विश्वकर्मा)। बिहार की राजधानी पटना के बीर चंद पटेल मार्ग स्थित होटल चाणक्य में जीवक हार्ट हॉस्पिटल पटना के 25 साल पूरा होने के उपलक्ष में सिल्वर जुबली कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

      Bihar Sharifs senior doctor Dr. Awadhesh Prasad honored in the silver jubilee program of Jeevak Heart Hospital. 1इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में फाइनेंस मिनिस्टर विजय कुमार चौधरी, पथ निर्माण मंत्री अशोक चौधरी , मेंबर ऑफ़ पार्लियामेंट शत्रुघ्न सिन्हा मौजूद थे।

      इस मौके पर बिहार शरीफ के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर अवधेश प्रसाद को समाज सेवा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया।

      इस अवसर पर सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने उन्हें अंग वस्त्र और मंत्री विजय चौधरी ने प्रतीक चिन्ह भेंट किया। सम्मान पाने के बाद डॉक्टर अवधेश प्रसाद काफी खुश दिखे और उन्होंने कहा कि इंसान चाहे किसी भी पद पर हो अगर उनके दिल में समाज सेवा की भावना न हो वह इंसान हो ही नहीं सकता। उन्होंने समर्थवान लोगों से समाज सेवा के क्षेत्र में योगदान देने की अपील की।Bihar Sharifs senior doctor Dr. Awadhesh Prasad honored in the silver jubilee program of Jeevak Heart Hospital. 11

      कार्यक्रम का आयोजन जीवक हार्ट हॉस्पिटल के कार्डियोलॉजी एचओडी डॉ अरविंद कुमार, सीनियर कंसल्टेंट कार्डियोलॉजिस्ट डॉ आलोक कुमार , और जीवक हार्ट हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर वा चीफ कार्डियक सर्जन डॉक्टर अजीत प्रधान ने किया।

      इस कार्यक्रम के दौरान जीवक हार्ट हॉस्पिटल में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट चिकित्सक को सम्मानित किया गया।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!