पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क)। बिहार के डिप्टी सीएम सह वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने आज विधानसभा में अपना दूसरा राज्य का वार्षिक बजट पेश किया। उन्होंने 2.37 लाख करोड़ रुपए के बजट में हर वर्ग के लोगों के लिए कुछ-न -कुछ घोषणाएं की है।
नीतीश सरकार के नए वार्षिक बजट में कुल 6 सूत्री एजेंडे को शीर्ष पर रखा गया है। सरकार ने यह तय किया है कि इन्हीं छह क्षेत्रों में ज्यादा फोकस किया जाएगा।
तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि में निवेश, कृषि, ग्रामीण, शहरी आधारभूत संरचना का विकास और विभिन्न वर्गों का विकास इन छह सूत्रों में इस साल के बजट को बांटा गया है।
सरकार ने छह सूत्री एजेंडे में सबसे पहले स्वास्थ्य को रखा है। स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के साथ साथ कोरोना वायरस के दौर में और उसके बाद राज्य में टीकाकरण से लेकर अन्य तरह के स्वास्थ्य इंतजामों को लेकर राज्य सरकार ने अपना संकल्प दिखाया है।
वित्त मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य सुरक्षा में सुधार के लिए 16,134 करोड़ आवंटित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि बजट का 65 प्रतिशत सामाजिक क्षेत्र में खर्च होगा।
बिहार सरकार के बजट में दूसरे क्षेत्र के स्थान पर शिक्षा को स्थान दिया गया है। राज्य सरकार शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए एक बार फिर अपना संकल्प दिखाती नजर आयी है।
तारकिशोर प्रसाद ने ऐलान किया है कि शिक्षा को राज्य सरकार इस साल भी अपने बजट में प्राथमिकता देगी। शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करने के लिए शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया जारी रहेगी। साथ ही भवनहीन स्कूलों को जल्द ही भवन मुहैया कराने के लिए भी हर संभव कदम उठाया जाएगा।
- नालंदा के विकास को गति देगा कपड़ा मिल, जल्द आएगी नई टेक्सटाइल पॉलिसी : उद्योग मंत्री
- गर्भवती हुई नाबालिग तो हुआ खुलासा, 3 माह पहले हुई थी गैंगरेप !
- नालंदाः स्पीडी ट्रायल से मिला न्याय, 22 साल बाद बैल चोर हुआ दोषमुक्त, आज होगा रिहा
- कृषक यंत्र लोडेड ट्रक अनियंत्रित होकर यूं खाई में पलटी, चालक गंभीर
- सीएम के दबाव में पूर्व आईपीएस का बयान दर्ज नहीं कर रही एसआईटी, मामला गायघाट महिला रिमांड होम का