Home देश नालंदा के विकास को गति देगा कपड़ा मिल, जल्द आएगी नई टेक्सटाइल...

नालंदा के विकास को गति देगा कपड़ा मिल, जल्द आएगी नई टेक्सटाइल पॉलिसी : उद्योग मंत्री

0

बिहारशरीफ (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क)। नालन्दा में कपड़ा मिल का शुभारंभ किया गया। उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने जिला के जुआफर बाजार में मगध टेक्सटाइल यूनिट का उद्घाटन किया।

Textile mill will accelerate the development of Nalanda new textile policy will come soon Industries Minister 2मंत्री ने कहा कि कपड़ा मिल की शुरूआत से नालन्दा के औद्योगिक विकास को गति मिलनी शुरू हो गई। यहां का बना कपड़ा बिहार ही नहीं बंगाल, उड़ीसा, झारखंड सहित दूसरे राज्यों में भी जाएगा।

मंत्री ने यूक्रेन और रूस को बुद्ध और महावीर की धरती नालन्दा से शांति बहाल करने की अपील की।

मंत्री ने विपक्षियों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो कहते हैं बिहार में एक सुई की फैक्ट्री नहीं है। उन्हें यह देखना चाहिए कि बिहार का औद्योगिक क्षेत्र में कैसे तेजी से विकास कर रहा है।

सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में उद्योग का जाल बिछा रहा है। कपड़ा मिल की शुरूआत से जिले के विकास को गति मिलेगी। यहां मैन पॉवर की कमी नहीं है। वह जल्द ही नई टेक्सटाइल पॉलिसी लागू करेंगे।

उन्होंने कहा कि बिहार में उत्पाद बिक्री के साथ फैक्ट्री लगाने का भी काम करें। बिहारी मजदूर पूरे देश में कल कारखाना चला रहा हैं।

इस मौके पर सांसद कौशलेंद्र कुमार, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष इ रविशंकर प्रसाद सिंह, भाजपा नेता अविनाश मुखिया समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

गर्भवती हुई नाबालिग तो हुआ खुलासा, 3 माह पहले हुई थी गैंगरेप !

नालंदाः स्पीडी ट्रायल से मिला न्याय, 22 साल बाद बैल चोर हुआ दोषमुक्त, आज होगा रिहा‎

कृषक यंत्र लोडेड ट्रक अनियंत्रित होकर यूं खाई में पलटी, चालक गंभीर

सीएम के दबाव में पूर्व आईपीएस का बयान दर्ज नहीं कर रही एसआईटी, मामला गायघाट महिला रिमांड होम का

गिरिडीह : आत्मिक शांति के लिए साई द्याम में बनायी गयी है अद्धभुत गुफा

 

error: Content is protected !!
Exit mobile version