Home देश प्राइमरी शिक्षक नियुक्ति भर्ती प्रकियाः बिहार सरकार ने B.Ed को लेकर दायर...

प्राइमरी शिक्षक नियुक्ति भर्ती प्रकियाः बिहार सरकार ने B.Ed को लेकर दायर याचिका वापस ली

0

नई दिल्ली (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। बिहार सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से अपनी उस याचिका को वापस ले लिया है जिसमे उसने इस साल प्राइमरी शिक्षकों की नियुक्ति की भर्ती प्रकिया में B.Ed डिग्री धारकों को भी शामिल करने की मांग की थी।

आज ये मामला जस्टिस बोपन्ना की अध्यक्षता वाली बेंच के सामने लगा था। जस्टिस बोपन्ना ने ये मामला चीफ जस्टिस को भेजने को बात कहीं कि ताकि वो इस केस को जस्टिस अनिरुद्ध बेंच के सामने लगा सके।

दरअसल, जस्टिस बोस की बेंच ने अगस्त में दिए गए फैसले में NCTE के 2018 के उस  नोटिफिकेशन को रद्द कर दिया था, जिसके जरिये B.Ed केंडिडेट भी प्राइमरी स्कूल टीचर्स की नौकरी के लिए योग्य हो गए थे।

इसी बीच B.Ed कैंडिडेट्स की ओर से  प्रशांत भूषण ने बताया कि इस मामले मे उनकी ओर से भी याचिका दायर की गई है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version