आरसीपी सिंह ने नीतीश कुमार पर कहा- जातियों को टुकड़े टुकड़े…

नालंदा (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। जदयू छोड़कर भाजपा में शामिल हुए पूर्व केंद्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह का बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सीधा हमला जारी है। उन्होंने एक बार फिर बड़ा बयान दिया है।

उन्होंने नालंदा जिले में अपने पैतृक गांव मुस्तफापुर में एक प्रेस वार्ता आयोजित कर जातीय गणना पर सबाल खड़ा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार की अस्मिता की बात करते थे, लेकिन आज वे जातियों को टुकड़े टुकड़े में बांटने का काम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने जातीय गणना कराने के बाद जो आंकड़े दिए हैं, वे पूरी तरह से संदिग्ध है। नीतीश कुमार जातीय गणना कराकर बिहार को विनाश की ओर ले ले जा रहे हैं।

Exit mobile version