बेतिया (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क)। ‘अग्निपथ’ योजना को लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों में मचे बवाल के बीच बेतिया में डिप्टी सीएम रेणु देवी के घर पर हमला हुआ है।
एक निजी समाचार चैनल से बात करते हुए खुद डिप्टी सीएम ने इसकी पुष्टि की और कहा कि उनके पैतृक घर पर हमला हुआ है। गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई है। उन्होंने कहा कि छात्रों को उकसाया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि हमले के वक्त डिप्टी सीएम के आवास के अंदर परिवार के कई सदस्य फंसे हुए थे। डिप्टी सीएम ने खुद फोन कर मीडिया को इसकी जानकारी दी है।
डिप्टी सीएम ने बताया है कि वो खुद अभी पटना में हैं लेकिन उनके परिवार के कई सदस्य बेतिया में हैं और उनके आवास पर प्रदर्शनकारियों ने हमला किया है। तोड़फोड़ भी की है।
- नवादाः उपद्रवियों ने विधायक पर हमला के बाद जिला भाजपा कार्यालय को फूंका
- राहुल गांधी की याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में 27 जून को होगी सुनवाई, कहा था- ‘सभी मोदी नाम वाले चोर होते है’
- नवादा में ‘अग्निपथ’ आंदोलनकारियों ने भाजपा विधायक अरूणा देवी पर किया हमला, 5 चोटिल
- कुएं में गिरी बारातियों से भरी बोलेरो, 7 लोगों की मौत, 3 लोग गंभीर, सीएम ने जताया शोक
- बिहार के कई जिलों में ‘अग्निपथ’ की आग, स्टेशन पर खड़ी भभुआ-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस को फूंका