Home हादसा  बिहार से दिल्ली जा रही बस दूध के टैंकर से टकराई,18 यात्री...

 बिहार से दिल्ली जा रही बस दूध के टैंकर से टकराई,18 यात्री की मौत,19 यात्री गंभीर

A bus going from Bihar to Delhi collided with a milk tanker, 18 passengers died, 19 passengers are seriously injured

लखनऊ (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। उत्तर प्रदेश के उन्नाव में भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर टैंकर और डबल डेकर बस की टक्कर हो गई, जिसके बाद बस कई बार पलट गई। इस हादसे में 18 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 19 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। 

जानकारी के मुताबिक, डबल डेकर बस (UP95 T 4720) बिहार के मोतिहारी से दिल्ली आ रही थी। जब बस सुबह करीब 5।15 बजे उन्नाव के बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के गढ़ा गांव के सामने पहुंची तभी पीछे से तेज रफ्तार दूध से भरे टैंकर ने ओवरटेक किया और इसी दौरान बस से टक्कर हो गई।

यह हादसा इतना भीषण था कि डबल डेकर बस के परखच्चे उड़ गए। जहां हादसा हुआ, उस जगह लाशों का अंबार लग गया। तड़के हुए इस हादसे ने इलाके में हड़कंप मचा दिया। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

उन्नाव के डीएम गौरंग राठी ने बताया, “यह हादसा सुबह करीब 5.15 बजे हुआ था। बिहार के मोतिहारी से आने वाली एक प्राइवेट बस की दूध से भरे टैंकर से टक्कर हो गई। इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई, जबकि 19 यात्री घायल हैं। शुरुआती जांच से पता चलता है कि बस ओवर स्पीड में थी। सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है।”

मृतकों में 14 पुरुष, 3 महिलाएं और एक बच्चा शामिलः इस हादसे की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी थी। सूचना मिलते ही बांगरमऊ के इंस्पेक्टर भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांगरमऊ पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने 18 लोगों को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल यात्रियों को लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर पर रेफर किया है। मरने वालों में 14 पुरुष, तीन महिलाएं और एक बच्चा शामिल हैं।

हादसे में जान गंवाने वालों का विवरणः

  1. दिलशाद (22) पुत्र अशफाक निवासी थाना मोदीपुरम, मेरठ
  2. बीटू (9) पुत्र राजेन्द्र निवासी थाना भादूर, शिवहर, बिहार
  3. रजनीश पुत्र रामविलास निवासी जनपद सिवान, बिहार
  4. लालबाबू दास पुत्र रामसूरज दास निवासी थाना हिरागा जनपद शिवहर, बिहार
  5. रामप्रवेश कुमार निवासी थाना हिरागा जनपद शिवहर, बिहार
  6. भरत भूषण कुमार पुत्र लाल बहादुर दास निवासी थाना हिरागा जनपद शिवहर, बिहार
  7. बाबू दास पुत्र रामसूरज दास निवासी थाना हिरागा जनपद शिवहर, बिहार
  8. मो. सद्दाम पुत्र पुत्र मो. बशीर निवासी गमरोली थाना शिवहर, बिहार
  9. नगमा पुत्री मो. शहजाद निवासी भजनपुरा, दिल्ली
  10. शबाना पत्नी मो. शहजाद निवासी भजनपुरा, दिल्ली
  11. चांदनी पत्नी मो. शमशाद निवासी शिवोली, मुलहारी
  12. मो. शफीक पुत्र अब्दुल बसीर निवासी शिवोली, मुलहारी
  13. मुन्नी खातून पत्नी अब्दुल बसीक निवासी शिवोली, मुलहारी
  14. तौफीक आलम पुत्र अब्दुल बसीर निवासी शिवोली, मुलहारी और अन्य 04 अज्ञात

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version