रांची (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। रांची रेल मंडल से बिहार जाने वाली ट्रेनों में अवैध रूप से शराब की तस्करी की जा रही है। पकड़े गये लोग पूछताछ में यही बताते हैं कि बिहार में शराब बंदी के कारण झारखंड से शराब लेकर बिहार में ऊंचे दाम पर बेचने के लिए ले जाते हैं। ये लोग रांची, हटिया, मुरी स्टेशनों से बिहार जाने वाली इस्लामपुर एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों से शराब ले जाने के क्रम में पकड़े गये हैं।
जनवरी से लेकर 18 मई तक रेलवे सुरक्षा बल द्वारा ऑपरेशन नारकोस के तहत चलाये गये अभियान में लगभग 2,45,590 रुपये मूल्य की शराब जब्त की गयी है। वहीं लगभग 30 लोगों को गिरफ्तार कर आबकारी विभाग के हवाले किया गया है।
कब कब जब्त हुई कितनी की शराब:
- छह जनवरी को हटिया-पैसेंजर ट्रेन से 27 बोतल शराब जब्त की गयी, जिसकी कीमत 15,290 रुपये आंकी गयी।
- 17 जनवरी को हटिया प्लेटफार्म पर पांच बोतल शराब जब्त की गयी, जिसका मूल्य 2590 रुपये आंका गया।
- 22 जनवरी को हटिया-इस्लामपुर ट्रेन से 95 बोतल शराब जब्त की गयी, जिसका मूल्य 48,980 रुपये आंका गया।
- 28 फरवरी को हटिया-इस्लामपुर ट्रेन से 22 बोतल शराब जब्त की गयी, जिसका मूल्य 17730 रुपये बताया गया।
- 16 मार्च को 73 बोतल जब्त शराब की कीमत 14,700 रुपये बतायी गयी। 18 मार्च को 39 बोतल जब्त शराब का मूल्य 42700 रुपये आंका गया।
- 20 मार्च को 16 बोतल शराब जब्त की गयी, जिसका मूल्य 16800 रुपये आंका गया। 21 मार्च को 12 बोतल शराब जब्त की गयी, जिसका मूल्य 8800 रुपये था।
- 22 मार्च को 29 बोतल शराब जब्त की गयी, जिसका मूल्य 26600 रुपये आंका गया। 02 अप्रैल को 64 बोतल शराब जब्त की गयी, जिसका मूल्य 7600 रुपये आंका गया।
- 12 अप्रैल को 21 बोतल जब्त शराब की कीमत 3900 रुपये आंकी गयी। इसी तरह 23 अप्रैल को 12 बोतल शराब जब्त की गयी, जिसका मूल्य 8000 रुपये आंका गया।
- 09 मई को 96 बोतल शराब जब्त की गयी, जिसका मूल्य 14200 रुपये आंका गया। 13 मई को 24 बोतल शराब जब्त कीग यी, जिसका मूल्य 17700 रुपये आंका गया।
- गजब! मगही भाषा में वोट गीत गाकर टॉप ट्रेंड हुईं अरवल की डीएम
- विम्स पावापुरी में सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों का टोटा, मरीजों की फजीहत
- जानें Google क्या है और इसका सही इस्तेमाल कैसे करें
- झारखंड सरकार के मंत्री आलमगीर आलम को ईडी ने किया गिरफ्तार
- शिक्षक भर्ती परीक्षा TRE 1.0 का एक अजीबोगरीब फर्जीबाड़ा आया सामने