अन्य
    Sunday, November 24, 2024
    अन्य

      BPSC TRE-3 पेपर लीकः पुलिस को सरगना तक पहुंचाएगा यह फटा हुआ कागज

      हजारीबाग (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। बिहार अपराध ईकाई की इनपुट पर हजारीबाग पुलिस की कार्रवाई के दौरान पुलिस को देखते ही अभ्यर्थियों ने कागजात बाहर फेंकना शुरू कर दिया था।

      इसी क्रम में एक फटा हुआ कागज पुलिस को हाथ लगा है। इसमें लिखा है-बबली बस ड्राइवर मोबाइल नंबर 9226 999522, श्री कृष्णा ट्रैवल्स बस के पवन 99399 07302, अंकुश 9546 933402, जिन पर कोड वर्ड में टी लिखा गया है।

      वहीं डब्बू 9905840662 टी, निक्की 8340506648 टी, विपुल 74619770370 राहुल ब्रैकेट में नीचे 629997 9503 टी. सहल नागेंद्र 7061528121 टी, विक्की बस 620643329 02 और संतोष बायपास बस 9608116720 लिखा गया है।

      पुलिस का मानना है कि इसमें कोड वर्ड में टी लिखे जाने का मतलब टीचर हो सकता है जो उन्हें तैयारी करा रहा था। पुलिस को उम्मीद है कि इसके माध्यम से वह पेपर लीक सरगना तक आसानी से पहुंच जाएगी।

      BPSC TRE-3 पेपर लीकः परीक्षा खत्म होने तक मोबाइल नहीं रखने की थी सख्त हिदायत

      पटना GRP जवान ने शादी का झांसा देकर झारखंड की छात्रा संग किया दुष्कर्म

      बिहार सक्षमता परीक्षा पास नियोजित शिक्षकों के कागजात की पुनः जांच होगी, तब होगी नियुक्ति

      दुमका स्पैनिश वुमन गैंगरेप मामले में अबतक 8 आरोपी गिरफ्तार

      साहिबगंज में मिला दुनिया का सबसे खतरनाक दुर्लभ प्रजाति का मछली, देखते ही मार दें!

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!