23.1 C
New Delhi
Saturday, September 23, 2023
अन्य

    हजारीबाग एसपी कार्तिक एस समेत 6 लोग जख्मी, रामगढ़ में हुई सड़क हादसा

    रांची (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क)। हजारीबाग के एसपी कार्तिक एस वाहन दुर्घटना में घायल हो गए हैं। यह हादसा रामगढ़ के पटेल चौक के आगे मुर्राम के पास बायपास फोरलेन पर क्रासिंग पर हुई है।

    6 people including Hazaribagh SP Karthik S injured road accident in Ramgarh 1खबर है कि एसपी कार्तिक एस हजारीबाग से रांची जा रहे थे। इसी क्रम में एसपी की गाड़ी के सामने स्‍कूटी के आने से वह एक ट्रेलर से जा टकराई।

    इस हादसे में एसपी के अलावा तीन बॉडीगार्ड भी घायल हुए हैं। इसके अलावा स्‍कूटी पर सवार एक महिला और दो बच्‍चे भी जख्‍मी हुए हैं।

    हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर रामगढ़ के एसपी प्रभात कुमार पहुंचे और हजारीबाग के एसपी से घटना के बाबत जानकारी ली।

    फिलहाल, एसपी कार्तिक एस को इलाज के लिए रांची ले जाया गया है। इधर, स्कूटी पर पति-पत्नी व दो बच्चे सवार थे। एसपी हजारीबाग से रांची जा रहे थे।

    रामगढ़ के पटेल चौक के आगे मुर्राम के पास बायपास फोरलेन पर क्रासिंग पर एक स्कूटी अचानक सामने आ गया। इससे एसपी की इनोवा कार ने स्कूटी से टकराकर आगे चल रहे एक ट्रेलर को पीछे से धक्का मार दिया। 6 people including Hazaribagh SP Karthik S injured road accident in Ramgarh 3

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    आपकी प्रतिक्रिया

    विशेष खबर

    error: Content is protected !!