पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। बिहार के आरा में सोमवार को अपराधियों ने बेखौफ होकर एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया। शहर के प्रसिद्ध तनिष्क ज्वैलरी शोरूम में हथियारबंद 6 बदमाशों ने धावा बोलकर करीब 25 करोड़ रुपए की ज्वैलरी लूट ली। इस दौरान बदमाशों की पुलिस मुठभेड़ भी हुई। इस दौरान दो बदमाश विशाल गुप्ता और कुणाल कुमार को गोली लगी है। जबकि चार अपराधी लूटे गए माल के साथ फरार होने में कामयाब रहे।
प्रारंभिक जांच के अनुसार यह वारदात पूरी तरह से प्लानिंग के तहत अंजाम दी गई। बदमाश ग्राहक बनकर शोरूम में घुसे और अचानक हथियार निकालकर कर्मचारियों को बंधक बना लिया। कुछ ही मिनटों में उन्होंने करोड़ों की ज्वैलरी समेटी और फरार होने लगे। लेकिन इसी दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। जिससे पुलिस मौके पर पहुंच गई और मुठभेड़ शुरू हो गई।
पूरी घटना सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई। जिसका फुटेज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे अपराधी योजनाबद्ध तरीके से घुसे, लूटपाट की और फिर गोलीबारी के बीच भाग निकले। पुलिस फुटेज के आधार पर फरार बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
इस वारदात ने बिहार पुलिस और कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। आए दिन बढ़ती आपराधिक घटनाओं और पुलिस की नाकामी को लेकर लोग सरकार की आलोचना कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि अपराधी बेखौफ हो चुके हैं, क्योंकि पुलिस प्रशासन अपराध रोकने में विफल साबित हो रहा है।
वहीं आरा पुलिस का कहना है कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनसे पूछताछ जारी है। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही बाकी चार फरार अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा और लूटी गई ज्वैलरी बरामद होगी। राज्य सरकार ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया है और उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।
- कोल माफिया का बढ़ता आतंकः हजारीबाग में NTPC के DGM की गोली मारकर हत्या
- Bihar Education Department : अफसरों की कुंभकर्णी नींद से TRE-3 अभ्यर्थियों की बढ़ी परेशानी
- बिहार को गाली देने वाली शिक्षिका पश्चिम बंगाल की दीपाली पर गिरी गाज
- अब राष्ट्रीय संयुक्त प्रवेश परीक्षा से होगा बीएड, एमएड और आइटीइपी में नामांकन
- पटना SSP की बड़ी कार्रवाई: 500 केस IEO पर FIR दर्ज करने का आदेश