बिहारशरीफ (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। बिहार सरकार जहां खनन माफियाओं को लेकर अपने प्रशासन को जीरो टॉलरेंस की नीति अपना कर कार्रवाई करने की बात करती है, वही सीएम नीतिश कुमार के गृह जिले नालंदा में खनन माफिया इतने बेखौफ हैं कि 10.77 एकड़ आम गैरमजरूआ जमीन में 15 से 20 फीट गड्ढा कर बालू निगल गए, मगर उनके ऊपर पुलिस-प्रशासन की एक भी नहीं चली या वे उनके शागिर्द बन कर रह गये हैं।
ग्रामीण बताते हैं कि वे बालू माफिया लोग दबंग छवि के ऊंची पहुंच वाले हैं। इसकी लिखित शिकायत बिहारशरीफ अंचलाधिकारी से भी किया गया। नालंदा जिले के उच्च स्तर के पदाधिकारियों तक भी इसकी सूचना दी गई। मगर आज तक इन लोगों ऊपर नालंदा जिला प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई।
सवाल उठता है कि ऐसे बालू खनन माफिया आम गैरमजरूआ जमीन की संपदा को लुटते रहे और पुलिस-प्रशासन मूकदर्शक बनकर कैसे देखती रही।
हद तो यह हो गई कि लिखित सूचना देने के बाबजूद ऐसे खनन माफियाओं तक न तो जिला प्रशासन के हाथ पहुंचे और न ही बिहारशरीफ अंचलाधिकारी के द्वारा इनके ऊपर FIR तक दर्ज कराया गया।
वहीं ग्रामीणों ने बताया कि उक्त जमीन पर हरे-भरे शीशम के बगीचे थे, जिसे भी इन लोगों के द्वारा काट लिया गया और जमीन को इतना गहरा कर दिया गया है कि बरसात के मौसम आने के बाद यदि नदी में बाढ़ आया तो गांव में प्रलय की स्थिति होनी तय है।
इस संबंध में एक्सपर्ट मीडिया न्यूज द्वारा नालंदा के डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया।
इसके बाद बिहारशरीफ के अनुमंडल पदाधिकारी सुधीर कुमार ने दूरभाष पर एक्सपर्ट मीडिया न्यूज से कहा कि उनके संज्ञान में अभी तक यह मामला नहीं आया है। अगर ऐसी बात है तो वे ग्रामीणों की लिखित शिकायत की बाबत बिहारशरीफ सीओ से रिपोर्ट मांगेगें और खनन विभाग विभाग को लेकर त्वरित जांच-कार्रवाई करेगें।
उन्होंने साफ तौर पर कहा कि इस तरह के मामले में दोषी चाहे किसी स्तर के हों, वे किसी हाल में वख्शे नहीं जायेगें। उनके खिलाफ कठोर कदम उठाये जायेगें।