Home देश एक्सपर्ट मीडिया न्यूज का असर- डूडा का टेंडर खुला लेकिन…..!

एक्सपर्ट मीडिया न्यूज का असर- डूडा का टेंडर खुला लेकिन…..!

राजगीर (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)।नालंदाः बिना आवंटन निकला ‘डूडा’ टेंडर, 2 माह से परेशान हैं 500 संवेदक” शीर्षक से एक्सपर्ट मीडिया न्यूज साइट पर खबर प्रसारित होने के बाद विभागीय तौर पर हड़कंप मच गया था।

duda tender rajgir 1बीते दिन राजगीर प्रक्षेत्र की योजनाओं का टेंडर लॉटरी सिस्टम से निकाला गया है। लेकिन स्थानीय तौर पर यह दुर्भाग्य ही कहा जायेगा कि राजगीर के किसी भी संवेदक की किस्मत में कोई टेंडर नसीब नहीं हो सका। प्रायः टेंडर जिला मुख्यालय बिहारशरीफ के संवेदकों के हाथ लगी।

बता दें कि नालंदा जिला में शहरी विकास अभिकरण विभाग द्वारा दो माह पहले निविदा निकाली गई लेकिन अभी तक उसे नहीं खोला जा रहा था। इस निविदा प्रक्रिया में करीब 500 संवेदकों को प्रति टेंडर 9 हजार रुपये अग्रधन की राशि, टेंडर प्रेस्यूड 1250 रुपये, 500 रुपये डाउनलोडिंग चार्ज के आलावे 1100 रुपये खर्च वहन करना पड़ा।

संवेदकों को नालंदा जिला में शहरी विकास अभिकरण विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बताया था कि आवंटन राशि आने के बाद ही निविदा खोली जायेगी। जिससे सारे संवेदक हतप्रद थे कि बिना आवटन के निविदा कैसे निकाली गई। उनसे अग्रधन समेत विभिन्न मदों की राशि कैसे ले ली गई।

error: Content is protected !!
Exit mobile version