अन्य
    Thursday, December 26, 2024
    अन्य

      नालंदा के नगरनौसा अंचल क्षेत्र में धड़ल्ले से यूं काटे जा रहे हैं हरे-भरे सरकारी पेड़

      crime 3 crime crime1नगरनौसा (नालंदा)। नगरनौसा प्रखंड-अंचल एवं चंडी थाना क्षेत्र के बोधीबिगहा गांव के पश्चिम चक्रदह के पास लोदीपुर से तीना की ओर जाने वाली मुख्य अलंग पर लगाये गये कीमती शीशम के हरे-भरे पेड़ रात अंधेरे काटे जा रहे हैं। ये सारे पेड़ सरकार की वृक्षारोपन नीति के तहत वर्षों पूर्व लगाये गये थे, जो अब बड़े हो गये हैं और आज काफी कीमती हो चुके हैं।

      कहा जाता है कि माफियाओं द्वारा गांवों के हरे-भरे पेड़ काटने के खेल में विभागीय महकमा और अंचल कार्यालय तथा स्थानीय पंचायत जनप्रतिनिधि भी शामिल हैं। अगर इस पर तत्काल लगाम नहीं लगाया गया तो वह दिन दूर नहीं कि गांवों के अंलग-आरी भी वीरान नजर आयेगें।

      ग्रामीण बताते हैं कि लकड़ी माफिया रात अंधेरे स्वचलित  आरी-मशीन से पेड़ को काट डालते हैं और फिर दूसरी रात उसे वाहनों पर लाद कर गायब हो जाते हैं

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!