Home देश आनंद किशोर BSEB अध्यक्ष के काबिल नहीं :पटना हाई कोर्ट

आनंद किशोर BSEB अध्यक्ष के काबिल नहीं :पटना हाई कोर्ट

पटना हाई कोर्ट ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर के खिलाफ अवमानना का मामला दर्ज करते हुए कहा कि उन्हें कोर्ट का आदेश समझ में नहीं आता है। इसलिए वे इस पद के लायक नहीं हैं……”

एक्सपर्ट मीडिया न्यूज। न्यायाधीश चक्रधारी शरण सिंह की पीठ ने कुछ इंटरमीडिएट कॉलेजों के संचालकों द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए यह टिपण्णी की। या फिर वे जानबूझ कर अदालती आदेश का पालन नहीं कर रहे हैं।

एकलपीठ ने स्वत: कंटेम्प्ट का मामला शुरू करते हुए चेयरमैन को 8 अक्टूबर तक जवाब देने को कहा है। पांच शैक्षणिक संस्थानों ने याचिका दायर कर अदालत को जानकारी दी थी कि परीक्षा समिति के अध्यक्ष ने करीब 200 विद्यालयों के एफिलिएशन को सिर्फ इस लिए रद कर दिया था कि टॉपर घोटाले में इन विद्यालयों में संलिप्तता की आशंका जाहिर की गई थी।anand patna court 1

इस एकतरफा कार्रवाई के खिलाफ श्री राम चंद्र सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बाबू लाल राय उच्च विद्यालय, भिखर राय बालिका उच्च विद्यालय , श्री कपिलदेव राय सीनियर सेकेंडरी स्कूल और आइडियल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने अदालत की शरण ली थी।

इस पर अधिवक्ता अरुण कुमार एवं शमा सिन्हा ने कोर्ट को याद दिलाया कि पिछले साल अदालत ने 24 अगस्त को चेयरमैन के आदेश को निरस्त कर दिया था।

कोर्ट के आदेश के बावजूद इन विद्यालयों का एफिलिएशन वापस नहीं किया गया। इस पर अधिवक्ता द्वय का कहना था कि जब चेयरमैन के आदेश को निरस्त कर दिया गया तब स्वत: स्क़ूल को एफिलिएशन मिल जाना चाहिए था।

अधिवक्ताओं की तरफ से यह तर्क दिया गया था कि एफिलिएशन वापस लेने का अधिकार केवल चेयरमैन को नहीं होता है बल्कि बोर्ड के सारे सदस्यों की एकमत राय होनी चाहिए।

error: Content is protected !!
Exit mobile version