गनीमत यह रही कि घटना के समय मकान में कोई व्यक्ति नही था नही तो जान का भी नुकसान हो सकता था। मकान मालिक मुसाढ़ी गांव निवासी मुंद्रिका रविदास ने बताया की मुख्यमंत्री जल नल योजना का कार्य किया जा रहा था। तभी मकान के के नजदीक बोरिग करने बाले प्लांट से बोरिंग करने का कार्य सुरु करते ही मकान का एक हिसा जमीन धसने से मकान ध्वस्त हो गई।
इस घटना की जानकारी मिलते ही बीडीओ प्रेमराज सीओ अरुण कुमार व पंचायत के मुखिया उमेश जमादार मुसाढ़ी गांव पहुचकर जनकारी प्राप्त करते हुए बीडीओ प्रेमराज ने कहा कि जिस जमीन पर मकान बना था वहाँ पूर्व से कुआ था। कुआँ रहने के कारण बोरिंग का कार्य चालू हुआ, जैसे ही मकान ध्वस्त हो गई । मकान ध्वस्त होने के नुकसान तो हुई है । किसी प्रकार का हताहत नही हुई है