Home देश सम्राट महिषासुर शहादत दिवस पर परिचर्चा का आयोजन

सम्राट महिषासुर शहादत दिवस पर परिचर्चा का आयोजन

mahishasur 1गया। बिहार के गया जिले नीमचक बथानी थानान्तर्गत कारु बिगहा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय पुरानी भवन में अनार्य प्रगति मिशन द्वारा ‘दलित-पिछड़ों के सम्राट महिषासुर’ की शहादत दिवस पर परिचर्चा का आयोजन किया गया।

अधिवक्ता धीरेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस परिचर्चा के मुख्य वक्ताओं में महामंत्री राजेन्द्र प्रसाद, पटना उच्च न्यायालय के  अधिवक्ता विश्वनाथ प्रसाद, डॉ. नंद किशोर, गायक बालेश्वर महतो, डॉ भीम राव अम्बेदकर जागृति मंच के अध्यक्ष गणेश गौतम, आरटीआई एक्टीविस्ट पुरुषोतम प्रसाद, अनिल कुमार, भन्ते ललन मांझी, बचन शोषित आजाद, बच्चु शर्मा, मधुसूदन शर्मा, रामजी मिस्त्री, विरमणि प्रसाद, बिन्देश्वरी प्रसाद, राजेश प्रसाद, जालंधर प्रसाद, पृथ्वीराज, पप्पु कुमार, सुनील कुमार, मुकेश कुमार आदि शामिल थे।   

error: Content is protected !!
Exit mobile version