ओरमाँझी,रांची (मोहसिन)। रविवार को सेंट्रल मुहर्रम कमिटि द्वारा मोहर्रम मेला के सफल आयोजन पर विचार विमर्श के लिये हरचन्डा मेला मैदान में मो. सलीम अंसारी की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित किया गया।
बैठक में आए लोगों ने विचार किया कि सभी गांव से शांतिपूर्ण तरीके से मोहर्रम का जुलूस निकाला जाए। जुलूस में किसी भी प्रकार की नागपुरी गाना व नशीले पदार्थ का सेवन ना किया जाए। सही समय पर सभी अखाड़ा के लोग मेला स्थान पर पहुंच कर अपना अस्त्र शस्त्र का खेल का प्रदर्शन करे। जुलूस के साथ अपने अपने गांव से ताजिया और झंडा लेकर आने इस्लामिक तरीके का ख्याल रखते हुए जुलूस निकालने का फैसला लिया गया।
इस मौके पर नए अध्यक्ष मोहम्मद सलीम अंसारी ने कहा कि इस्लाम धर्म हमें सभी धर्मों का सम्मान करने की सीख देता है। इसलिए मोहर्रम का जुलूस शांतिपूर्ण सद्भाव के साथ निकालें।