एक्सपर्ट मीडिया न्यूज। नालंदा जिला परिषद अध्यक्ष के विरुद्ध विगत दिनों अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के उपरांत राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आज नए अध्यक्ष का चुनाव समाहरणालय के हरदेव भवन स्थित सभागार में संपन्न कराया गया।
अध्यक्ष पद के लिए दो अभ्यर्थियों- कुमारी मीर सिन्हा एवं तनुजा कुमारी ने अपना नामांकन दाखिल किया। मतदान प्रक्रिया से पूर्व जिला पदाधिकारी द्वारा मतदान की पद्धति एवं मतपत्र के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
उपस्थित सभी सदस्यों को डम्मी मत पत्र के माध्यम से मतदान करने की विधि के बारे में बताया गया। मतदान में जिला परिषद के सभी 34 पार्षदों ने अपने मत का प्रयोग किया।
मतगणना के उपरांत कुमारी मीर सिन्हा को 19 मत कथा तनुजा कुमारी को 15 मत प्राप्त हुए। इस प्रकार कुमारी मीर सिन्हा को अध्यक्ष पद हेतु निर्वाचित घोषित किया गया।
निर्वाचन के उपरांत उन्हें जिला पदाधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया तथा उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
मतदान की संपूर्ण प्रक्रिया में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक अपर समाहर्ता आपूर्ति, पटना निर्मल कुमार तथा जिला पंचायती राज पदाधिकारी उपस्थित थे।