अन्य
    Wednesday, March 12, 2025
    22 C
    Patna
    अन्य

      यूट्यूबर ने 12 लाख लेकर रची दोहरा हत्याकांड की शाजिश, 4 हत्यारोपी गिरफ्तार

      इस दोहरा हत्याकांड ने अपराध की बदलती प्रवृत्ति को उजागर किया है, जहां तकनीकी कौशल और सोशल मीडिया की ताकत का इस्तेमाल अपराधों को अंजाम देने के लिए किया जा रहा है। पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई ने इस मामले में महत्वपूर्ण सफलता दिलाई है, लेकिन यह घटना समाज के लिए एक चेतावनी भी है

      पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। बिहार के मुंगेर  जिले से एक एक चौंकाने वाले घटनाक्रम सामने आया है।  दोहरे हत्याकांड की साजिश में शामिल चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में मुख्य साजिशकर्ता के रूप में अभिषेक कुमार नामक एक यूट्यूबर सामने आया है। जिसने न केवल शूटरों को सुपारी दी, बल्कि उनकी छिपने और भागने की व्यवस्था भी की।

      दरअसल 13 जुलाई 2024 को मुंगेर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एनएच-333 बी बांक मोड़ पर कुख्यात अपराधी मंजीत मंडल और उसके चालक चंदन मंडल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। एसपी सैयद इमरान मसूद के अनुसार यह घटना गैंगवार का परिणाम थी। मंजीत मंडल पहले से ही अपराध की दुनिया का जाना-माना नाम था।

      इस मामले मेंमुंगेर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सफियासराय थाना क्षेत्र और मुफस्सिल थाना क्षेत्र में छापेमारी कर अभिषेक कुमार (मुख्य साजिशकर्ता), अमरजीत उर्फ डेविड, सन्नी उर्फ भानू और नवीन तांती उर्फ लुल्हा को पकड़ा। हालांकि इस घटना के लिए शूटरों को सुपारी देने वाले कुख्यात अपराधी पवन मंडल और दोनों शूटर अब भी फरार हैं।

      एसपी मसूद के अनुसार अभिषेक कुमार इस साजिश का मास्टरमाइंड है। जो कुख्यात अपराधी पवन मंडल के लिए काम करता था। पवन मंडल ने अभिषेक को 12 लाख रुपये दिए थे। ताकि वह शूटरों को हायर करे और उनके लिए गाड़ी, हथियार और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराए। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गई पल्सर मोटरसाइकिल बरामद कर ली है। गिरफ्तार आरोपियों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।

      Related Articles

      error: Content is protected !!