अन्य
    Friday, December 27, 2024
    अन्य

      बिहार में यहां बनेगा विश्व का सबसे बड़ा राम मंदिर, स्थापित होगा दुनिया का सबसे बड़ा शिवलिंग

      एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क डेस्क। अयोध्या से नेपाल के जनकपुर के बीच बिहार के पूर्वी चंपारण का जानकीनगर आता है। मान्यता है कि सीता से विवाह के पश्चात जनकपुर से लौटते समय राम की बारात यहां रुकी थी।

      अब इस स्थान पर विश्व के सबसे विशाल राममंदिर का निर्माण हो रहा है। यह विराट रामायण मंदिर 270 फीट ऊंचा होगा, जो हिन्दू मंदिर के दृष्टिकोण से विश्व में सर्वाधिक है। इसकी लंबाई 1080 फीट और चौड़ाई 540 फीट है।

      विराट रामायण मंदिर परिसर के तीन तरफ सड़क है। अयोध्या से जनकपुर तक बन रहा राम-जानकी मार्ग विराट रामायण मंदिर से होकर गुजरेगा।

      पटना के महावीर मंदिर ट्रस्ट की ओर से बनवाए जा रहे इस मंदिर के निर्माण का काम नोएडा की कंपनी एसबीएल कंस्ट्रक्शन को दिया गया है। मंदिर की लागत 500 करोड़ होगी।

      ट्रस्ट सचिव आचार्य किशोर कुणाल के अनुसार इस मंदिर में दुनिया का सबसे बड़ा शिवलिंग स्थापित होगा। ब्लैक ग्रेनाइट से बने 250 टन वजनी शिवलिंग की ऊंचाई 33 फीट होगी।

      शिवलिंग का निर्माण तमिलनाडु के महाबलीपुरम में हो रहा है। अभी तंजौर में 27 फीट का शिवलिंग विश्व का सबसे ऊंचा शिवलिंग माना जाता है।

      मंदिर में 15 शिखर होंगे और सबसे ऊंचे शिखर की ऊंचाई 270 फीट होगी। यह पूरा मंदिर 125 एकड़ क्षेत्र में बनेगा।

      BPSC पेपर लीक में सीएम सचिवालय का हाथ, सीबीआई जांच हो : अमिताभ कुमार दास

      भ्रष्ट सिस्टम का एक और सरप्राइज़, बीपीएससी पीटी का प्रश्न पत्र लीक, हंगामा

      JMM ने BJP कार्यालय को घेरा, हेमंत सरकार को अस्थिर करने के लिए ले रही ED का सहारा

      झारखंडः नशे की जद में कोल्हान, ड्रग्स पैडलर्स की चेन तोड़ने में पुलिस नाकाम

      एक सटीक विश्लेषनः काली कमाई की कुबेर निकली मेधावी पूजा सिंघल के लिए धन ही अर्चना !

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!